प्रापर्टी डीलर आत्महत्या कांड : चौकी इंचार्ज समेत चार पर दर्ज हुआ मुकदमा

50 लाख रुपये के मुआवजे की उठी मांग, दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही

प्रापर्टी डीलर आत्महत्या कांड : चौकी इंचार्ज समेत चार पर दर्ज हुआ मुकदमा

कानपुर, 18 अक्टूबर । दबंगो और पुलिस से पीड़ित प्रापर्टी डीलर ने रविवार को बीच सड़क पर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, तो परिजनों ने सोमवार को सड़क पर शव रखकर यातायात को जाम कर दिया। सड़क जाम करने में सबसे अधिक महिलाएं रहीं और शासन से 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गई। इसके साथ ही दोषी दबंग और पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की भी मांग की गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक महिलाएं सड़क को जाम किये हुए हैं तो वहीं चौकी इंचार्ज समेत चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

श्याम नगर के चाणक्य पुरी में रहने वाले 55 वर्षीय प्रापर्टी डीलर ईश्वर चन्द्र दीक्षित ने रविवार को चकेरी थाना क्षेत्र के छप्पन भोग चौराहा श्याम नगर के पास खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। 70 फीसद जल चुके ईश्वर चन्द्र को लोगों ने इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत से पहले उसने मजिस्ट्रेट बयान में पुलिस वालों और दबंग जितेंद्र गौड़ और घनश्याम दीक्षित को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। मौत के बाद सोमवार को परिजन और उसके परिचित लोग शव को श्याम नगर चौरहे पर रखकर यातायात को जाम कर दिये।

महिलाओं ने मानव श्रखंला बनाई ताकि कोई भी वाहन न निकल सकें। मांग की गई कि 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये और आरोपित दबंगों और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

आरोपियों की चकेरी पुलिस से थी सांठ गांठ

पीड़ित पत्नी रानी ने कि पति ने सुनीता वर्मा से 2017 में बिधनू के गंगापुर में करीब 40 लाख रुपये का 200 गज का प्लाट खरीदा था। बीती 15 अक्टूबर को दशहरे के दिन पति परिवार के साथ प्लाट में पूजन कर बाउंड्री वाल करवाने के लिए गए थे। मगर वहां पर दबंग जितेंद्र गौड़ और घनश्याम दीक्षित नाम के दो व्यक्ति पुलिस को लेकर आ गए। खुद का प्लाट होने की बात कहकर मारपीट शुरू कर दी। मृतक की पत्नी का आरोप है कि शिकायत लेकर पति न्यू आजाद नगर चौकी पहुंचे, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। बिधनू थाने में करीब चार से छह चक्कर लगाए, पर वहां भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। आरोप यह भी है कि उल्टा पति को ही डांटकर पुलिस ने भगा दिया। इससे वो तनाव में आ गए।

पुलिस का कहना

चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को आग लगाई थी। मामले में चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह, घनश्याम गौड़, जितेंद्र कुमार दीक्षित, बबलू द्विवेदी समेत अन्य चार-पांच अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।