भाजपा कार्यकर्ता की हत्या में पुलिस ने पांच हत्यारों को दबोचा

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या में पुलिस ने पांच हत्यारों को दबोचा

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या में पुलिस ने पांच हत्यारों को दबोचा

कानपुर, 18 अक्टूबर । भाजपा कार्यकर्ता अजय उर्फ दीपू के हत्यारों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बीती 16 अक्टूबर को अजय की मारपीट के दौरान मौत हो गई थी। अजय के परिजनों ने अभियुक्तों को नामजद करते हुए मुकदमा लिखाया था। पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मी को डीसीपी पश्चिम ने रविवार को निलंबित कर दिया था। निलंबित होने वालों में एक एसआई और दो हेड कांस्टेबल शामिल थे।

एलआईजी रतनपुर कॉलोनी निवासी शिवानंद तिवारी ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा अजय उर्फ दीपू (38) भाजपा का कार्यकर्ता था और प्रॉपर्टी का भी काम करता था। दशहरा मेला देखने के लिए वह शुक्रवार शाम घर से निकला था। रात करीब साढ़े दस बजे रतनपुर चौकी से करीब सौ मीटर की दूरी पर केसा चौराहे के पास इलाकाई निवासी धर्मेंद्र सिंह व उसके साथियों ने अजय को रोका और मारपीट की। परिजन उसे हैलट ले गए जहां अजय की मौत हो गई थी। पुलिस ने शिवानंद की तहरीर पर धर्मेंद्र सिंह और उसके साथी दीपू भदौरिया, सुनील चतुर्वेदी व चार अज्ञात के खिलाफ मारपीट, बलवा और हत्या की धारा में केस दर्ज किया था। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई थीं।

प्रापर्टी को लेकर हुआ था विवाद


18 अक्टूबर की रात को पुलिस ने मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह, दीपू भदौरिया, सुनील चतुर्देवी, संतोष पाण्डेय, मक्कू ठाकुर को गुरू का टीला गढी थाना सचेण्डी कानपुर आइटर से समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय समय से रवाना करते विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दोनों के प्रापटी का विवाद था, इसको लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। दशहरे के दिन दोनों पक्षों के बीच इसी बाद को लेकर फिर से गालीगलौज हुआ और मारपीट में दीपू की हत्या कर दी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0 नि0 आदेश कुमार, उ0 नि0 विपिन कुमार बघेल, उ0नि0 अभिषेक चन्दन, उ0 नि0 विक्रम सिह, हे0 का0 विष्णु पाल सिह, हे0 का0 इमरान, का0 अवधेश कुमार, का0 अनार सिंह, का0 हरिओम सिह, का0 संजय कुमार, का0 परशुराम, का0 धर्मेन्द्र सिंह शामिल रहे।



गिरफ्तार अभियुक्त

धर्मेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 शिवप्रसाद सिंह, निवासी रतनपुर कालोनी पनकी

दीपू भदौरिया पुत्र शिवराम सिंह, निवासी रतनपुर कालोनी पनकी

सुनील चतुर्देवी पुत्र दयाराम चौबे, निवासी रतनपुर कालोनी पनकी

संतोष पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय, निवासी रतनपुर कालोनी पनकी

मक्कू ठाकुर पुत्र स्व0 वेदप्रकाश सिंह निवासी रतनपुर कालोनी पनकी

तीन पुलिसकर्मी हो चुके निलंबित

मामले की जांच कर रहे एसीपी कल्याणपुर ने पुलिस चौकी के पास हुई घटना में तीन पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई। इस पर डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने एसआई पंकज कुमार, हे.का. रामपाल व विमलेश को निलंबित कर दिया है।