बाबा विश्वनाथ का आर्शीवाद लेकर चुनावी तैयारियों में जुटेगें क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारी
गृह मंत्री अमित शाह से लेगें चुनावी टिप्स, जनता के बीच बनाएंगे माहौल
कानपुर, 10 नवम्बर । उत्तर प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी राजनीतिक दलों ने तेज कर दी है। इसके साथ ही संगठन को भी लगातार धार दी जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा दोबारा सत्ता में काबिज होने के लिए संगठन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती और लगातार हो रही बैठकों के साथ बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में चुनावी टिप्स देने के लिए 12 नवम्बर को देश के गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। इसको लेकर कानपुर बुन्देलखण्ड के पदाधिकारी भी बाबा जी का आर्शीवाद और गृह मंत्री के चुनावी टिप्स लेकर चुनावी तैयारियों में जुटेगें।
भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गई है और उसका फोकस संगठन को मजबूत करने में है। जिससे अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में वर्ष 2017 से ज्यादा सीटें लाई जा सके। इसके लिए जहां एक ओर पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं संगठन को भी धार दी जा रही है। अब पार्टी प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को चुनाव के लिए तैयार करने जा रही है। इसमें सभी को बताया जाएगा कि उन्हें अभी से लेकर मतदान के दिन तक क्या क्या करना है। इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव के दिन तक के लिए पूरी रणनीति बना कर तैयार कर ली है। अब इसे जिला स्तर पर बताया जाना है। केंद्रीय गृहमंत्री इस पर काशी में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पूरी जानकारी देंगे। इस संबंध में प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने जिला अध्यक्षों की आनलाइन बैठक कर पूरी रूपरेखा की जानकारी भी दे दी है। इस बैठक में प्रदेश के सभी क्षेत्रों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है जिसमें कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 इकाइयों के 17 जिलाध्यक्ष, 17 जिला प्रभारी और 52 विधानसभा क्षेत्रों के विधानसभा प्रभारियों को भी वहां पहुंचना है। इसके अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रभारी भी इस बैठक में शामिल रहेंगे। दोपहर से यह बैठक शुरू होगी जो देर रात तक चलेगी। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक इस बैठक में आगामी सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही तक बस्ते पहुंचाने, मतदाता पर्ची बांटने और घर-घर जाकर मतदाताओं को निकालने की रणनीति भी बताई जाएगी।