कानपुर देहात में तैनात महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मौके पर पहुंचे एसपी ने जंगले से लटके शव को उतरवाकर फॉरेंसिक के साथ की छानबीन
कानपुर, 25 जुलाई । उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद में तैनात एक महिला सिपाही ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुपट्टे के सहारे जंगले के सहारे शव लटका देख मकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर एसपी, एएसपी स्थानीय थाना पुलिस पहुच गई और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरु की।
मूलरुप से मुजफ्फरनगर जनपद के ग्राम सौरम थाना शाहपुर की रहने वाली साक्षी बालियान (23) की पुलिस विभाग में 18 मई 2019 को नियुक्ति हुई थी। इन दिनों वह पहली पोस्टिंग कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाने में 19 दिसम्बर 2019 को हुई थी। यहां पर साक्षी कस्बे के ही तिराहे पर नरेंद्र सिंह गौर सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में ऊपरी मंजिल पर अपनी महिला सिपाही साथी सलोनी के साथ में एक कमरे में रह रही थी। वही दूसरी मंजिल पर उस कमरे के अलावा और सभी कमरे खाली हैं। पूरा मकान ऊपर खुला रहता था। दोनों सिपाही उसका उपयोग कर रहीं थी। शनिवार को सलोनी और साक्षी सहित अन्य फोर्स मंगलपुर से शिवली स्थित शोभन मंदिर में ड्यूटी पर गया था।
देर शाम करीब 08 बजे दोनों महिला सिपाही ड्यूटी से वापस आकर अपने कमरे में गई और खाना खाने के बाद सलोनी कमरे में सो गई। वही साक्षी दूसरे बगल के कमरे में मोबाइल में पिक्चर देखने लगी। रविवार को सुबह करीब 06 बजे जब महिला सिपाही सलोनी की आंख खुली तो उसने अपने बगल में चारपाई पर साक्षी को नहीं पाया। उसने बगल वाले कमरे में जाकर देखा तो उसका शव लोहे के जंगले से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। यह देख साथी सिपाही सलोनी के होश उड़ गए और उसकी चीख निकल पड़ी। उसने चिल्लाकर नीचे रहने वाले मकान मालकिन को आवाज लगाई और पुलिस को मामले की सूचना दी।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने अफसरों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, एएसपी घनश्याम चौरसिया, सीओ आशा पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मौके का निरीक्षण करने के साथ-साथ आलाधिकारियों ने साथ रह रही महिला सिपाही से घटन की बाबत जानकारी ली। सुसाइड नोट की संभावना को लेकर कमरे में रखी डायरी, किताबों को भी खंगाला गया और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि महिला सिपाही द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की जांच के आदेश दिए गए है और महिला सिपाही के परिवार को मुजफ्फरनगर सूचना दे दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।