मसूलाधार बारिश में गिरा कच्चा मकान, दम्पति की दबकर मौत
मसूलाधार बारिश में गिरा कच्चा मकान, दम्पति की दबकर मौत
कानपुर देहात, 28 जुलाई। जनपद के रूरा थानाक्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कच्चा मकान गिर गया। मकान में दबकर दम्पति की मौत हो गई। वहीं, दो मवेशियों की भी मौत हुई है। सूचना पर मौके पर उप जिलाधिकारी पहुंच गए और मृतकों के परिवार को मुआवजा दिलवाने के आश्वासन दिया है।
मैथा तहसील के अलियापुर गांव में रहने वाले राकेश अपनी पत्नी राम सखी और तीन बच्चों के साथ कच्चे मकान में रहते थे। जनपद में बीते दो दिनों से बारिश हो रही थी जिसके चलते मंगलवार देर रात राकेश का मकान ढह गया। मकान में सो रहे राकेश (45) और उनकी पत्नी राम सखी (42) की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं घटना को देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू करके दूसरे कमरे में सो रहे बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस हादसे में दो मवेशियों की भी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बुधवार को मौके पर उप जिलाधिकारी पहुंच गए। ग्रमीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिला, जिसमें ग्रामीणों का मानना था कि गांव में जलभराव के चलते यह हादसा हुआ है। नालों में सफाई न होने के चलते जलभराव की समस्या बनी रहती है। एसडीएम ने ग्रमीणों को शांत कराते हुए मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।