रोटरी इलाहाबाद ने रानी रेवती देवी विद्यालय में पुस्तकें की दान

रोटरी इलाहाबाद ने रानी रेवती देवी विद्यालय में पुस्तकें की दान

रोटरी इलाहाबाद ने रानी रेवती देवी विद्यालय में पुस्तकें की दान

प्रयागराज, 13 मई । रोटरी इलाहाबाद के अध्यक्ष गौरेश आहूजा तथा असिस्टेंट गवर्नर (लिटरेसी) रोटेरियन पूनम गुलाटी के प्रोत्साहन से रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के बुक बैंक से प्रभावित होकर रोटरी यूथ माह मनाया गया। इस दौरान युवाओं की शिक्षा के लिए अच्छी किताबें उपलब्ध करायी गई।



इस अवसर पर सचिव रोटेरियन रोहित मेहरोत्रा ने बताया कि रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के पुस्तकालय के संचालन से प्रभावित रोटरी इलाहाबाद ने उसमें 71 से अधिक मूल्यवान पुस्तकों का योगदान दिया। जिनमें शेक्सपियर, वर्ल्डस्वर्थ और जयशंकर प्रसाद एवं शेखर भी हैं। अगर ग्रिड ब्रेटन है, तो शरत चंद्र भी हैं। लाइब्रेरी इंचार्ज अनूप कुमार एवं कुंदन कुमार ने गुरु रविंद्र नाथ टैगोर रचित गीतांजलि एवं महाभारत के अंग्रेजी अनुवाद प्राप्त होने पर तथा पुस्तकों की गुणवत्ता पर हर्ष व्यक्त किया।



विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि चेयरमैन लिट्रेसी (शिक्षा एवं साक्षरता) रोटेरियन गौरव वीरेंद्र अग्रवाल ने विद्यार्थियों की लगन को देखते हुए कैरियर सम्बंधी जानकारियां प्रतिमाह उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी ली। लाइब्रेरी में पुस्तकों की उपलब्धता से प्रभावित रोटेरियन अभिषेक अग्रवाल ने भी लाइब्रेरी को कुछ और पुस्तकें उपलब्ध करवाने का फैसला लिया। विद्यालय परिवार ने रोटरी इलाहाबाद के इस योगदान के लिए धन्यवाद दिया।