रेस्टोरेंट मालिक व उसके साथियों पर लगा छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

रेस्टोरेंट मालिक व उसके साथियों पर लगा छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

रेस्टोरेंट मालिक व उसके साथियों पर लगा छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

कानपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। कोहना थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट में 31 दिसंबर की रात पार्टी करने के दौरान महिलाओं के साथ शराब के नशे में रेस्टोरेंट के मालिक और उसके साथियों पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना पर पर पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपित अपनी कार में सवार होकर भाग निकले, हालांकि आरोप लगाने वाले पक्ष ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है। सड़क के बीचों बीच हुए ड्रामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना मंगलवार की देर रात कंपनी बाग स्थित एक रेस्टोरेंट की है। जहां पर एक कारोबारी अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी करने पहुंचे थे। आरोप है कि उनकी पत्नी वॉशरूम गई थी, वहीं पर रेस्टोरेंट का मालिक अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। यह देख कारोबारी पति आग बबूला हाे गया। उसने विरोध किया ताे रेस्टोरेंट मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दम्पती की पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल काफी बिगड़ गया। पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर रेस्टोरेंट मालिक अपने साथियों के साथ कार में बैठकर भाग निकला, हालांकि पीड़ित पक्ष ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।

उधर इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार काे बताया कि छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाले पक्ष की ओर से तहरीर संबंधित थाना काे मिली है और मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।