ओवैसी के पूर्वजों ने कांग्रेस से करवाया देश का टुकड़ा - मोहसिन रजा
ओवैसी के पूर्वजों ने कांग्रेस से करवाया देश का टुकड़ा - मोहसिन रजा
लखनऊ, 02 जुलाई । हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इंशाअल्लाह हमारे हौसले बुलंद रहेंगे तो योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। सांसद ओवैसी के इस बयान के बाद योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है।
शुक्रवार को जारी बयान में श्री रजा ने कहा कि ओवैसी का ये वाला इंशाअल्लाह भारत तेरे टुकड़े होंगें वाले इंशाअल्लाह से मिलता हुआ है। ओवैसी के पूर्वजों को मुस्लिम लीग का नेता बताते हुए मोहसिन ने कहा कि उनके पूर्वज कांग्रेस पर दबाव बनाकर देश के टुकड़े कर गए थे।
मंत्री ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि देश मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। अखण्ड भारत की विचारधारा वाली सरकार है। जो भी शक्तियां देश को खंड करने के लिए सोचेंगी, हमारी सरकार उन्हें खंड-खंड कर देगी।
बता दें कि हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई छोटे-छोटे दलों के साथ 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' गठबंधन बनाया है। ये सभी उत्तर प्रदेश में विधानसभा —2022 चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं।