सांसद केसरी देवी ने प्रयागराज में एम्स निर्माण का मुद्दा उठाया
सांसद केसरी देवी ने प्रयागराज में एम्स निर्माण का मुद्दा उठाया
प्रयागराज, 02 अगस्त। मानसून सत्र के दौरान आज सदन में फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने प्रयागराज जनपद वासियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार कर प्रयागराज में एम्स की स्थापना की पुरजोर मांग की।
मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद केसरी देवी पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को सम्बोधित पत्र के माध्यम से सदन में कहा कि प्रयागराज उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है। जिसमें 3178 गांव है और लगभग 70 लाख लोग जनपद में निवास करते हैं। परंतु उच्च चिकित्सा की सुविधा नगण्य है। जिसके लिए जनपद वासियों को दिल्ली या लखनऊ जाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि समस्या विकट है। इसके समाधान हेतु एम्स जैसे चिकित्सालय के निर्माण की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज मध्य प्रदेश सीमा से लगा हुआ है। प्रयागराज जनपद में एम्स के निर्माण होने से मध्य प्रदेश वासियों को भी चिकित्सा सुविधा मिलेगी।