एडीएम सिटी एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल का भ्रमण कर इफ्कों पाॅवर प्लांट फूलपुर में घटित घटना के घायलों का जाना हाल

बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा

एडीएम सिटी एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल का भ्रमण कर इफ्कों पाॅवर प्लांट फूलपुर में घटित घटना के घायलों का जाना हाल

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन पर एडीएम सिट अशोक कुमार कनौजिया एवं सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्र ने मंगलवार को फूलपुर इफ्कों के पाॅवर प्लांट में घटित घटना में घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जनपद के यशलोक हाॅस्पिटल, आशुतोष हाॅस्पिटल एवं जीवन ज्योति हाॅस्पिटल का भ्रमण कर वहां पर भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना एवं सम्बंधित अस्पतालों के प्रबंधकों को भर्ती मरीजों के बेहतर चिकित्सा हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। यशलोक हाॅस्पिटल में भर्ती 08 लोगो में संदीप, गुलाब पुत्र अरविंद कुमार, चन्द्रशेखर भूल्लन पुत्र हरिकेश, विजय सिंह, वीरेन्द्र पाल, गुलाब मौर्य, नंदलाल, आशुतोष अस्पताल में भर्ती 5 मरीजों शिव कुमार पुत्र राज मूरत, शिव प्रकाश, अंकित, सोनू, जंग बहादूर एवं जीवन ज्योति अस्पताल में 2 मरीज वेनू गोपाल, छत्रपाल भर्ती घायलों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा इलाज के बारे में पूछा। घायलों के द्वारा बताया गया कि इलाज की बेहतर व्यवस्था है।