नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए महापौर ने किया जनसम्पर्क
नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए महापौर ने किया जनसम्पर्क
भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज चौक मंडल के तत्वधान में प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा के ठाकुर दिन जूनियर हाई स्कूल बूथ संख्या 214 से लेकर बूथ संख्या 219 तक के मतदाताओं के घरों में नए मतदाता जोड़ो अभियान के तहत जनसंपर्क कर फार्म वितरित किया गया व सभी से आग्रह किया, ऐसे जो व्यक्ति हैं जिनका वोटर आईडी नहीं बना हो वह अपने वोटर आईडी कार्ड अवश्य बनवा लें जिसकी प्रक्रिया चालू हो गई है । इसी दौरान प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी अपने बूथ पर जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान महापौर ने बताया कि सभी बूथों पर 13 तारीख को पुनः बी०एल०ओ० बैठेंगे, उनसे संपर्क कर अथवा पार्टी के बी.एल.ए. से संपर्क कर वोटर आई.डी. कार्ड जरूर बनवाएं साथ ही वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए दो फोटो, आधार कार्ड अपने साथ अवश्य ले जाएं । महापौर ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी अवगत कराया व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश 2 गज की दूरी, मास्क जरूरी को भी अपनाने की बात कही ।
इस अवसर पर दिनेश विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष चौक, अनूप मिश्रा नामित पार्षद, मनमोहन मिश्रा कार्यक्रम प्रमुख, विपिन चोपड़ा संयोजक, शंभू शरण श्रीवास्तव मंडल महामंत्री, सुमित वैश्य मंडल मंत्री, हर्ष केसरी महा०उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, गौरव मिश्रा क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा, श्यामजी अग्रवाल मंडल उपाध्यक्ष, शिव मोहन गुप्ता, धीरज केसरवानी, विमलेश गुप्ता, संजय मिश्रा बूथ अध्यक्ष, विवेक साहू, मनोज गुप्ता, ऋषभ श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।