प्रयागराज: पानी के गड्ढे में डूबने से दो भाईयों की मौत

प्रयागराज: पानी के गड्ढे में डूबने से दो भाईयों की मौत

प्रयागराज: पानी के गड्ढे में डूबने से दो भाईयों की मौत

प्रयागराज, 02 अगस्त । शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पहड़ी गांव में सोमवार की शाम घर के पास खेल रहे दो मासूम भाईयों की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।



शंकरगढ़ के पहड़ी गांव निवासी राम कोल का तीन वर्षीय पुत्र दीपक और चार वर्षीय अमन सोमवार दोपहर जब परिवार के लोग खेत में धान की रोपाई करने चले गए तो घर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों भाई घर के पास स्थित पानी से भरे गड्ढे में अचानक गिर गये। इस हादसे की जानकारी जब तक लोगों को होती काफी देर हो चुकी थी। परिवार के लोग खेत से वापस लौटे तो बच्चों की खोजबीन करने लगे। कुछ देर बाद दोनों का शव गड्ढे में उतराता दिखाई दिया। यह देखते परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत का कारण प्रथम दृष्टया डूबना प्रतीत हो रहा है। फिर भी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।



अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि दो बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत की सूचना मिली है। स्थानीय पुलिस दोनों के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।