हादसों का शनिवार, तीन सड़क दुर्घटनाओं से थर्राया प्रयागराज

हादसों का शनिवार तीन सड़क दुर्घटनाओं से थर्राया प्रयागराज

हादसों का शनिवार, तीन सड़क दुर्घटनाओं से थर्राया प्रयागराज

ठंड बढ़ने के साथ ही सड़क पर कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है। वहीं, तेज रफ्तार गाड़ी दौड़ाने वालों की कुछ पल की चाहत न सिर्फ उनकी बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की जान भी खतरे में डाल रही है। हादसों के कई कारण हो सकते हैं पर यह भी तय है कि थोड़ी सी सावधानी से काफी हद तक इससे बचा जा सकता है। शनिवार को आज प्रयागराज में एक के बाद एक कई सड़क हादसे हुए। 

अल सुबह कामकाज के लिए निकले लोग जल्दी में सड़क पर दिखते हैं। पहली घटना घूरपुर थाना अंतर्गत रीवा रोड पर घटी, जहां तेज रफ़्तार ट्रक ने आल्टो कार को टक्कर मार दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज स्पीड में आती हुई ट्रक ने आल्टो कार को टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए 400 मीटर तक ले गया। घूरपुर थानांतर्गत रीवा रोड पर भंडरा से आगे पुराना बाबा ढाबा के सामने की यह दुर्घटना है। आल्टो कार में बैठे घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। 

इरादतगंज में वैगन आर कार दुर्घटनाग्रस्त


दूसरी घटना इरादतगंज की है, जहां वैगन आर कार ट्रक से भिड़ गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। कार का नंबर यूपी 70 AK 5211 है और इरादतगंज स्टेशन के पास एक्सीडेंट हुआ है। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। फौरन सड़क के आसपास जमा लोग दौड़ पड़े पर एक शख्स को बचाया नहीं जा सका।

बारातियों को लेकर लौट रही वैगनआर कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई वैगनआर में बैठे पुरोहित की दुर्घटना में हुई मौत | घटना आज सुबह 10:00 बजे के आसपास घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज रेलवे स्टेशन के पास घटी जहां पर पहले से खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर के जा टकराई | बारा थाना क्षेत्र के पचखरा गाँव के रहने वाले गौरी शंकर अपने पुत्र दीपेंद्र त्रिपाठी की शादी प्रयागराज के ही प्रीतम नगर कालोनी से कर कर वापस बरात को लेकर लौट रहे थे | बारात मे बारातियो को लेकर गयी बैगनआर कार मे बैठे  गौरी शंकर उम्र 55 वर्ष उनका नाती रचित उम्र 15 वर्ष पुत्र राघवेंद्र और रावेंद्र त्रिपाठी ड्राइवर भोला गंभीर रूप से घायल हो गए | जिन्हें पास के ही एक निजी अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती कराया गया | जब कि डाइवर सीट के बगल बैठे शादी कराने वाले पंडित उत्कर्ष तिवारी पुत्र विनोद तिवारी 40 वर्ष निवासी गोइसरा लालापुर को गंभीर चोटें आई जिन्हे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा लाया गया जहां पर मौजूद चिकित्सको ने उत्कर्ष तिवारी को मृत घोषित कर दिया वही मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियो के द्वारा बताया गया कि एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे बारातियो को लेकर वापस लौट रही वैगनआर कार पहले से खड़े ट्रक में जा टकराई | जब कि साईकिल सवार छोटेलाल पुत्र बाबा दीन निवासी नैनी भी गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज अस्पताल मे कराया जा रहा है |

झूंसी के अंदावा मोड़ पर भी हादसा 


आज झूंसी के अंदावा मोड़ के पास भी कई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और सभी सुरक्षित हैं।