नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने घायल सपा कार्यकर्ता से की मुलाकात

नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने घायल सपा कार्यकर्ता से की मुलाकात

नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने घायल सपा कार्यकर्ता से की मुलाकात

वाराणसी,13 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हरीश मिश्रा पर हमले के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा पहुंचे और घायल कार्यकर्ता से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

उन्होंने पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए हरीश मिश्रा का हौसला भी बढ़ाया। अस्पताल से निकलने के बाद लाल बिहारी यादव पार्टी पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपर पुलिस आयुक्त राजेश सिंह से मिले और आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि करणी माता पर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा नेता हरीश मिश्रा का आरोप है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उन पर चाकुओं से हमला किया। हमला कर भाग रहे दो आरोपितों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में काशी विद्यापीठ पुलिस चौकी पर सपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। हालांकि, पुलिस ने न केवल आरोपितों के खिलाफ बल्कि घायल सपा नेता हरीश मिश्रा पर भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सपा कार्यकर्ताओं ने किए गए धरना-प्रदर्शन और सड़क जाम की कोशिश कानून के विरुद्ध थी।

सपा नेताओं का आरोप है कि वाराणसी में लगातार समाजवादी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को ही आरोपी बना रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुजीत लक्कड़, संतोष शर्मा, पूजा यादव, डॉ. उमाशंकर यादव, विष्णु शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे।

करणी सेना के वाराणसी जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि हमला करने वाले दोनों युवक करणी सेना से संबंधित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में केवल क्षत्रिय समाज के लोग ही शामिल होते हैं, जबकि हमला करने वाले दोनों युवक ब्राह्मण समाज से हैं। आरोपितों में से एक अविनाश ने भी पुलिस को बताया कि उसका करणी सेना से कोई संबंध नहीं है।