डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता व दीपोत्सव मनाया
डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता व दीपोत्सव मनाया

प्रयागराज, 13 अप्रैल (हि.स.)। डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल के निर्देशानुसार यमुनापार के 20 मंडलों में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्थापित डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा मूर्ति परिसर की साफ-सफाई का अभियान चलाकर पांच-पांच दीप कार्यकर्ताओं ने प्रज्वलित करते हुए नमन किया।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दी। उन्हाेंने बताया कि 14 अप्रैल को यमुनापार के करछना घटवा में जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, जसरा ब्लाक परिसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, लालापुर मनकामेश्वर अमिलिया में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, चाका बगवना मे विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, अयोध्या मड़फा में विधायक कोरांव राजमणि कोल के साथ पौसिया दुबे, कनेवरा, ब्लाॅक परिसर शंकरगढ़, डीहा चुप्पेपुर, मेड़रा, खुर्द, मझिगवां, टिकारी आदि जगहों पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भीमराव अंबेडकर जयंती मे गोष्ठी के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।-----------------