प्रयागराज के अलावा यूपी के किन-किन जिलों में नाइट कर्फ्यू?
कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अलावा 4 और जिलों में हालात काबू करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और नोएडा में रात में निकलने पर पाबंदी है। ये कर्फ्यू रात 9 बजे से लेकर 6 बजे तक जारी रहेगा। ये नाइट कर्फ्यू 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। कोरोना के मामले और बढ़े तो कुछ और शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 500 से ज्यादा कोरोना के सक्रिय केस वाले जिलों के डीएम को नाइट कर्फ्यू पर फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। वाराणसी, लखनऊ के बाद प्रयागराज में 500 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हैं।