महाकुम्भ में  मानवता की मिसाल पेश कर रहे होमगार्ड 

महाकुम्भ में  मानवता की मिसाल पेश कर रहे होमगार्ड 

महाकुम्भ में  मानवता की मिसाल पेश कर रहे होमगार्ड 

महाकुम्भ नगर, 14 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ के इस प्रथम अमृत स्नान पर्व पर कुम्भ मेला ड्यूटी पर तैनात होमगार्डों ने भी मानवता की मिसाल पेश की, जिससे उनकी भी सराहना सर्वत्र हो रही है। होमगार्ड के इस कार्य के लिए मेलाधिकारी, कुम्भ होमगार्डस प्रयागराज अमित कुमार पाण्डेय ने उनका उत्साहवर्धन किया।

अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि ड्यूटी प्रतिस्थापन व सुनियोजन हेतु मेला कार्यालय होमगार्डस कुम्भ मेला के कर्मचारियों की टीम गठित की गयी थी। होमगार्डस विभाग की गठित टीम प्रभारी गजराज सिंह के नेतृत्व में टीम के सदस्य रंजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार अवस्थी, राकेश कुमार, रमाकान्त गुप्ता, परशुराम एवं देवेन्द्र कुमार वर्मा बी0ओ0 ने मेला क्षेत्र में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग पैर से दिव्यांग महिला जो संगम घाट पर स्नान करने की अभिलाषा में परेशान हो रही थी, को गठित टीम द्वारा उनको संगम घाट पर स्नान कराया तथा उनको उनके आवासीय स्थल तक सकुशल पहुंचाया गया।

इसके साथ ही मेला क्षेत्र में अपने परिजनों से बिछड़े एक लगभग आठ वर्षीय बालक जिसका नाम अभय यादव पुत्र राममूरत यादव निवासी ग्राम-पूरे भीखू मदारी, तहसील सोरॉव, जनपद प्रयागराज जो मेला क्षेत्र में अपने परिजनों से बिछड़ गया था, को भी अथक प्रयास कर उसके परिजनों तक सकुशल पहुंचा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

टीम द्वारा किये गये उक्त सराहनीय एवं मानवीय कार्य से होमगार्डस विभाग की आम जनमानस में छवि का उत्कृष्ट प्रभाव पड़ा है। उक्त कार्य हेतु सम्पूर्ण टीम का उत्साहवर्धन करते हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य को सम्पादित किये जाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।