प्रयागराज मण्डल ने मकर संक्रांति पर 85 से अधिक मेला स्पेशल गाड़ियों का किया संचालन
लगभग 200 नियमित गाड़ियों का किया जा रहा संचालन
महाकुम्भ नगर, 14 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ में रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए, सुरक्षा, आश्रय, आसान टिकट वितरण एवं बड़ी संख्या में गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है। महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर आज मंगलवार को 16 बजे तक 65 (50 आउटवर्ड और 15 इनवर्ड) से अधिक स्पेशल गाड़ियां परिचालित की गयीं।
--प्रयागराज जंक्शन से 32 स्पेशल गाड़ियां प्रयागराज जंक्शन से 8 गाड़ी कानपुर के लिए, 11 गाड़ियां पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लिए, 6 मानिकपुर की ओर, 7 गाड़ी अयोध्या, लखनऊ वाराणसी के लिए चलायी गयी।
--प्रयागराज छिवकी स्टेशन से 6 स्पेशल गाड़ी
प्रयागराज छिवकी स्टेशन से 3 गाड़ियां पंडित दीन दयाल उपाध्याय के लिए, 1 गाड़ी कटनी के लिए, 1 गाड़ियां सतना के लिए एवं 1 गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के लिए
--नैनी स्टेशन से 4 स्पेशल गाड़ी
नैनी स्टेशन से 1 गाड़ी कटनी के लिए, 1 गाड़ी सतना के लिए, 1 गाड़ी बांदा के लिए, 1 गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के लिए चलाई गई है। उपरोक्त के अतिरिक्त लगभग 200 नियमित गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार उत्तर रेलवे द्वारा 16 बजे तक प्रयाग स्टेशन से 5 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 16 बजे तक रामबाग से 6 एवं झूसी स्टेशन से 9 स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया। इसके अतिरिक्त रिंग रेल, विस्तारित सेवाएं आदि का भी संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि यह विवरण आज 16 बजे तक की अवधि का है। इसके अतिरिक्त रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं की आवश्यकता के अनुरूप 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किये जाने की सम्भावना है।