आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 18 अगस्त को
शिकायतकर्ता ने कहा- वापस लेना चाहते हैं एफआईआर
प्रयागराज, 11 अगस्त । अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या केस में आरोपी शिष्य आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई टल गई है। अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।
न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह जमानत अर्जी की सुनवाई कर रहे हैं। आज सीबीआई के वकीलों को कोर्ट में पक्ष रखना था। याची की तरफ से बहस पूरी हो चुकी है। आनंद गिरि ने खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। शिकायतकर्ता महंत स्व नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरि ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि वह एफआईआर पर बल नहीं देना चाहते। विचारण अदालत में हलफनामा दाखिल करेंगे कि केस वापस लिया जाए।
उन्होंने कहा कि वे बड़े हनुमान मंदिर में थे। सूचना मिलने पर बाघम्बरी गद्दी आये। उन्होंने केवल महाराज के शरीर का पूरा होने की सूचना दी। वह एफआईआर पर कार्रवाई नहीं चाहते। फिलहाल मामले में 18 अगस्त को बहस होगी।