प्रयागराज से अयोध्या पहुंचा श्रद्धालुओं का सैलाब
प्रयागराज से अयोध्या पहुंचा श्रद्धालुओं का सैलाब
-मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा रहा जिला प्रशासन
- रामलला और हनुमान गढ़ी में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
अयोध्या, 15 जनवरी (हि.स.)। रामनगरी में बुधवार को प्रयागराज के महाकुम्भ मेले का रेला उमड़ पड़ा। मुख्य मार्ग ही नहीं अयोध्या धाम की गालियां तक जाम हो गईं। जय श्रीराम के जयकारों के अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था से पूरी नगरी राममय हो गई। मंगलवार शाम से शुरू हुआ श्रद्धालुओ का क्रम बुधवार शाम तक नहीं टूटा था। जिला प्रशासन ने सूझ-बूझ दिखाते हुए सभी की स्नान से लेकर दर्शन तक कि व्यवस्थाएं कराई। एक अनुमान के मुताबिक 10 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं।
प्रयागराज के महाकुम्भ में मकर संक्रांति पर लगभग साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। पहले से ही तय था कि प्रयागराज से स्नानार्थी अयोध्या पहुंचेंगे। इस बार दिव्य और भव्य मंदिर में रामलला भी विराजमान हैं। इसलिए लाखों की संख्या के श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही चेता दिया था कि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो। उनके प्राप्त निर्देशों के तहत जिला प्रशासन ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए न सिर्फ भीड़ को कंट्रोल कराया बल्कि उनके स्नान व दर्शन को भी सुनिश्चित कराया।--टेढ़ी बाजार से नया घाट तक चलना मुश्किल
अयोध्या में प्रयागराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन, बस व अपने निजी वाहनों से पहुंचे। निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या धाम के प्रवेश मार्गो के पास आस्थायी पार्किंग के भी इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा स्थायी पार्किंग वाहनों से फुल दिखी। राम मंदिर और हनुमान गढ़ी के बाहर दर्शन को लम्बी लाइन दिखी।
--भ्रमण कर रहे अधिकारी
बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं का रेला देखते हुए जिला प्रशासन मंगलवार रात में ही सड़क पर उतर पड़ा। मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरण नय्यर, नगर आयुक्त संतोष शर्मा व अन्य अधिकारी अयोध्या के धर्मपथ, रामपथ व भक्तिपथ पर भ्रमण करते रहे। इसके साथ ही लोगों को आश्रय स्थल भी भेजवाया।
--26 फरवरी तक सुरक्षा बल के पुख्ता इंतजाम
एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि 26 फरवरी तक के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अयोध्याधाम को 5 जोन व 12 सेक्टर में विभाजित कर दो पालियों में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। महाकुम्भ मेला के अवसर पर मेला क्षेत्र में वाह्य जनपद से प्राप्त व जनपद से पुलिस बल की डियुटी लगायी गयी है। मुख्य पर्व व स्नान पर राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी की ड्यूटी अलग से लगायी जायेगी। इसके अतिरिक्त पीएसी बल, बाढ़ राहत दल पीएसी की ड्यूटी लगायी गयी है। यलोजोन यूटी प्वाइंट पर तीन पालियों में पुलिस, पीएसी की ड्यूटी लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कंट्रोल रूम द्वारा निरन्तर मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।
-मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा रहा जिला प्रशासन
- रामलला और हनुमान गढ़ी में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
अयोध्या, 15 जनवरी (हि.स.)। रामनगरी में बुधवार को प्रयागराज के महाकुम्भ मेले का रेला उमड़ पड़ा। मुख्य मार्ग ही नहीं अयोध्या धाम की गालियां तक जाम हो गईं। जय श्रीराम के जयकारों के अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था से पूरी नगरी राममय हो गई। मंगलवार शाम से शुरू हुआ श्रद्धालुओ का क्रम बुधवार शाम तक नहीं टूटा था। जिला प्रशासन ने सूझ-बूझ दिखाते हुए सभी की स्नान से लेकर दर्शन तक कि व्यवस्थाएं कराई। एक अनुमान के मुताबिक 10 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं।
प्रयागराज के महाकुम्भ में मकर संक्रांति पर लगभग साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। पहले से ही तय था कि प्रयागराज से स्नानार्थी अयोध्या पहुंचेंगे। इस बार दिव्य और भव्य मंदिर में रामलला भी विराजमान हैं। इसलिए लाखों की संख्या के श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही चेता दिया था कि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो। उनके प्राप्त निर्देशों के तहत जिला प्रशासन ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए न सिर्फ भीड़ को कंट्रोल कराया बल्कि उनके स्नान व दर्शन को भी सुनिश्चित कराया।
--टेढ़ी बाजार से नया घाट तक चलना मुश्किल
अयोध्या में प्रयागराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन, बस व अपने निजी वाहनों से पहुंचे। निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या धाम के प्रवेश मार्गो के पास आस्थायी पार्किंग के भी इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा स्थायी पार्किंग वाहनों से फुल दिखी। राम मंदिर और हनुमान गढ़ी के बाहर दर्शन को लम्बी लाइन दिखी।
--भ्रमण कर रहे अधिकारी
बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं का रेला देखते हुए जिला प्रशासन मंगलवार रात में ही सड़क पर उतर पड़ा। मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरण नय्यर, नगर आयुक्त संतोष शर्मा व अन्य अधिकारी अयोध्या के धर्मपथ, रामपथ व भक्तिपथ पर भ्रमण करते रहे। इसके साथ ही लोगों को आश्रय स्थल भी भेजवाया।
--26 फरवरी तक सुरक्षा बल के पुख्ता इंतजाम
एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि 26 फरवरी तक के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अयोध्याधाम को 5 जोन व 12 सेक्टर में विभाजित कर दो पालियों में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। महाकुम्भ मेला के अवसर पर मेला क्षेत्र में वाह्य जनपद से प्राप्त व जनपद से पुलिस बल की डियुटी लगायी गयी है। मुख्य पर्व व स्नान पर राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी की ड्यूटी अलग से लगायी जायेगी। इसके अतिरिक्त पीएसी बल, बाढ़ राहत दल पीएसी की ड्यूटी लगायी गयी है। यलोजोन यूटी प्वाइंट पर तीन पालियों में पुलिस, पीएसी की ड्यूटी लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कंट्रोल रूम द्वारा निरन्तर मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।