आयकर विभाग ने भाजपा विधायक अजय सिंह के आवास और ठिकानों पर मारा छापा
आयकर विभाग ने भाजपा विधायक अजय सिंह के आवास और ठिकानों पर मारा छापा
बस्ती, 22 जुलाई (हि.स.)। आयकर विभाग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अजय सिंह के पैतृक आवास समेत कई ठिकानों पर छापा मारा है।
आयकर विभाग ने भाजपा विधायक अजय सिंह के लखनऊ स्थित सहारा स्टेट और उनके पैतृक गांव हरैया के लजघट स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की है। इस दौरान जो लोग घर में मौजूद थे, सभी का मोबाइल कब्जे लेकर किसी को भी बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, बाहर से किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी। इस छापेमारी विधायक और उनके परिवार अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
आयकर विभाग की टीमें दोनों जगहों पर आय-व्यय के जुड़े कागजातों की जांच के साथ ही बैंक खातों के लेन-देन और कम्प्यूटर में दर्ज रिकॉर्डों की जांच कर रही है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि छापेमारी में आयकर विभाग के हाथ क्या-क्या लगा है।
उल्लेखनीय है कि आज आयकर विभाग ने लखनऊ के एक प्रतिष्ठित न्यूज चैलन के एडिटर इन चीफ, जौनपुर में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के यहां के आवास और ठिकानों में छापेमारी की है।