लक्ष्य के मुताबिक पांच लाख नेत्र रोगियों का होगा इलाज : डॉ कृष्ण गोपाल 

लक्ष्य के मुताबिक पांच लाख नेत्र रोगियों का होगा इलाज : डॉ कृष्ण गोपाल 

लक्ष्य के मुताबिक पांच लाख नेत्र रोगियों का होगा इलाज : डॉ कृष्ण गोपाल 

--आरएसएस के सह सरकार्यवाह ने किया नेत्र कुम्भ का निरीक्षण--तीस छात्र-छात्राओं ने लिया नेत्रदान का संकल्प

महाकुम्भ नगर, 14 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर गोपाल कृष्ण ने मंगलवार को कुम्भनगर स्थित नेत्र कुंभ का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी सहित विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे नेत्र रोग चिकित्सकों से चिकित्सा सम्बंधित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श भी किया। इस दौरान उन्होंने सेवा दे रहे भारतीय सेना आर्मी मेडिकल कोर के चिकित्सकों एवं तकनीशियनों के सेवा भाव की प्रशंसा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 26 फरवरी तक लक्ष्य के मुताबिक पांच लाख नेत्र रोगियों का इलाज हो जायेगा।



डॉक्टर गोपाल कृष्ण मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे सेक्टर 6 के बजरंग दास मार्ग स्थित नेत्र कुम्भ परिसर पहुंचे। वहां उनका स्वागत आयोजन समिति के महासचिव सर्वज्ञराम मिश्र, महाप्रबंधक सत्यविजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण रेड्डी आदि ने किया। इसके बाद डॉक्टर कृष्ण गोपाल आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ दोनों ओपीडी में गये। वहां उन्होंने शंकर नेत्रालय, चेन्नई के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ रेटिना सर्जन डॉक्टर राजेश संगमेश्वरा एवं कार्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीवल्ली काजा से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने देश भर से आये चालीस नेत्र चिकित्सकों से भी बातचीत की एवं चिकित्सा सम्बंधी जानकारी ली। उन्होंने जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के छात्रों से भी बातचीत की एवं उचित परामर्श दिया।

डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने निरीक्षण के दौरान नेत्र रोगियों का भी हालचाल जाना। साथ ही आश्वासन दिया कि नेत्र कुंभ में सेवा कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक लक्ष्य के अनुसार पांच लाख नेत्र रोगियों का इलाज हो जायेगा। साथ ही तीन लाख चश्मा वितरण का भी लक्ष्य पूरा हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का भी उत्साहवर्धन किया।

नेत्र कुम्भ की मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि आज श्री कन्या गुरुकुल रुद्रपुर तिलहर, शाहजहांपुर के करीब तीस छात्र-छात्राओं ने नेत्र कुम्भ परिसर में पहुंचकर नेत्रदान करने का संकल्प लिया। उन लोगों ने फार्म भरकर प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। उनके साथ कुलपति विद्यालय के विजेंद्र नाथ गुप्ता भी उपस्थित थे।

---------------