मकर संक्रांति पर्व पर स्नान करने जा रहे युवक की मौत 

मकर संक्रांति पर्व पर स्नान करने जा रहे युवक की मौत 

मकर संक्रांति पर्व पर स्नान करने जा रहे युवक की मौत 

जालौन, 14 जनवरी (हि.स.)। हमीरपुर जिला के थाना मुस्करा ग्राम दामू पुरवा निवासी आकाश (19) पुत्र प्रकाश अहिरवार अपने दोस्त रघुवीर के साथ मकर संक्रांति पर्व पर स्नान करने के लिए झारखंड जा रहा था। देर रात वह बाइक से ग्राम बसवारी के पास पहुंचा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हेलमेट नहीं लगाए होने के कारण बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसके बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा जहां पर डाक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।

---------------