प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ देश का विकास हुआ : केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर फिर साधा निशाना, कहा विपक्ष के पास न नेता हैं ना नीति

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ देश का विकास हुआ : केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज, 08 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का कालखंड सुशासन एवं गरीबों के कल्याण के लिए रहा। उनके नेतृत्व में देश में रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ है और हमारा देश अर्थव्यवस्था में विश्व के पांचवे स्थान पर पहुंचा है। देश की सैन्य शक्ति मजबूत हुई है।



उक्त विचार शनिवार को प्रयागराज पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकिट हाउस में कार्यकर्ताओं एवं जनता की समस्याओं की सुनवाई के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता भी तीसरी बार देश का बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देने जा रही है। क्योंकि विपक्ष के पास ना तो कोई नेता है ना कोई नीति है। ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री के कार्यों को जनसंपर्क से जन समर्थन एवं घर-घर जनसंपर्क करते हुए जन जन तक पहुंचाएं।



क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से भारद्वाज आश्रम में पुष्पक विमान का मॉडल बनाए जाने की बात कही। जिस पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द प्रभु श्री राम एवं भारद्वाज मुनि की स्मृति में पुष्पक विमान के मॉडल की संरचना की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम प्रयागराज में बने इसके लिए प्रयासरत हूं। उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। इसलिए सभी कार्यकर्ता एक वृहद सोच के साथ प्रयागराज के विकास के लिए अपना सुझाव दें।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस दौरान पार्षद किरन जायसवाल ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन पूरे शहर में गाय और अन्य पशु करंट लगने के कारण मर रहे हैं। जिस पर बिजली विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इस बात की भी शिकायत की।

इस अवसर पर विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, वाचस्पति, राजमणि कोल, एमएलसी निर्मला पासवान, कुंज बिहारी मिश्रा, रईस चंद्र शुक्ला, कुमार नारायण, रमेश पासी, देवेश सिंह, मुरारी लाल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, श्याम चंद्र हेला, विजय वैश्य, आशीष गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।