बसपा दिल्ली चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी, राहुल नीला कपड़ा पहन कर रहे ढोंग ः मायावती
बसपा दिल्ली चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी, राहुल नीला कपड़ा पहन कर रहे ढोंग ः मायावती
लखनऊ, 15 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं हैं। राहुल और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहन कर ढोंग कर रहे हैं। बसपा दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी, जिससे विपक्षी दलों की नींद हराम हो गई है। वह बुधवार को अपने 69वें जन्मदिन पर लखनऊ में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रही थीं। इस दौरान खास बात यह रही कि आकाश आनंद के साथ उनके दूसरे भतीजे इशांत आनंद भी मौजूद रहे।
मायावती ने कहा कि मेरा जन्मदिन समथर्क जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं। उत्तर प्रदेश में बसपा की चार बार सरकार रही। इस दौरान गरीब, दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए काफी योजनाएं लाई गईं, जिससे उनके जीवन में खासा बदलाव आया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव में पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि उस दल की सरकारों में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज के सभी महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों का हर स्तर पर उपेक्षा व अनादर किया। सपा ने दलितों का सदैव उत्पीड़न किया, लेकिन अब अखिलेश उन्हें अपने पाले में करने को लगे हैं, जिससे दलितों को सावधान रहना हैं। बसपा अध्यक्ष ने इस मौके पर मेरी किताब (पुस्तक) का विमोचन किया। इस पुस्तक में उनके संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा है। यह किताब हिंदी एवं अंग्रेजी में हैं।