देर शाम अधिवक्ताओं के साथ असद के फूफा पहुंचे शव लेने

गुलाम का शव लेने कोई नहीं आया

देर शाम अधिवक्ताओं के साथ असद के फूफा पहुंचे शव लेने

झांसी, 14 अप्रैल। माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के 29 घंटे बाद असद के फूफा दो वकीलों के साथ असद के शव लेने झांसी पहुंचे। यहां से असद के शव को प्रयागराज के कसारी मसारी गांव ले जाया जाएगा। हालांकि अभी तक गुलाम का शव लेने कोई भी नहीं पहुंचा था।

एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर होने वाले असद के परिजन देर शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर शव लेने के लिए झांसी पहुंचे। इसके लिए कागजी कार्रवाई लगभग समापन पर थी। झांसी मेडिकल कॉलेज में दोनों के शव रखे हुए थे, इंतजार किया जा रहा था कि असद के परिजन व गुलाम की पत्नी झांसी आए और शवों की सुपुर्दगी लें। शाम करीब 6:15 बजे हिमांशु पांडेय और राज शर्मा नाम के दो अधिवक्ता मोर्चरी पहुंचे। उनके साथ एक वृद्ध व्यक्ति भी पहुंचे जो असद के फूफा बताए जा रहे हैं। पहले तो वह काफी देर तक सामने नहीं आए और अधिवक्ताओं ने भी उनका नाम केवल डॉक्टर साहब बताया। हालांकि अभी गुलाम के परिजन झांसी नहीं पहुंचे थे।