जी-20 सम्मेलन : कमिश्नर ने प्रस्तावित मार्गों एवं कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

कार्य में विलंब पर चार अफसरों को दिया कारण बताओ नोटिस,शनिवार तक पूरा करने का निर्देश

जी-20 सम्मेलन : कमिश्नर ने प्रस्तावित मार्गों एवं कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

वाराणसी,14 अप्रैल । जी—20 बैठक की तैयारियों को फाइनल रूप देने के लिए जिला प्रशासन रातदिन एक कर रहा है। रविवार से विदेशी मेहमानों के आगमन को देख आला अफसर खुद मौके पर पहुंच कर कार्यो का निरीक्षण कर रहे है।

शुक्रवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सम्मेलन के आयोजन स्थल पर जाने वाले प्रस्तावित मार्गों एवं कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कचहरी-होटल ताज-मीरापुर बसहीं- दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल-सारनाथ का निरीक्षण करने के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गये कार्यों को देखा। इसके बाद उन्होंने जहां कार्य की गुणवत्ता में कमी थी तथा कार्य अपूर्ण थे उन बिंदुओं को चिंहित किया।

निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में शाम को समीक्षा बैठक में ज़िलाधिकारी एस० राजलिंगम, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण- अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त शिपू गिरी समेत अन्य सभी विभागीय अधिकारियों से कार्यो के प्रगति को जाना। बैठक में मंडलायुक्त ने अपूर्ण कार्यों , कार्यों में विलंब, कुछ कार्यों की गुणवत्ता के प्रति असंतोष जताया। कुछ स्थानों पर जल निकासी, नालियों के ढक्कन , कूड़ा उठान , वाल पेंटिंग , डिवाइडर ,फुटपाथ के कार्यों में शिथिलता बरतने के लिए अधिशासी अभियंता-वाराणसी विकास प्राधिकरण, मुख्य अभियंता-नगर निगम, मुख्य अभियंता-लोक निर्माण विभाग तथा ज़ोनल अधिकारी वरुणापार ज़ोन के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के कारण बताओ नोटिस जारी किया। सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी कार्यों को १५ अप्रैल रात्रि तक पूर्ण कर ले।