मुख्यमंत्री के सख्त होते ही अंसल ग्रुप के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर
मुख्यमंत्री के सख्त होते ही अंसल ग्रुप के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

लखनऊ, 04 मार्च । अंसल ग्रुप पर चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के दौरान सख्ती से निपटने का बयान दिया। इसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) सक्रिय हुआ और गोमती नगर थाने में तहरीर देकर अंसल ग्रुप के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 316 (5), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61 (2), 352, 351 (2), 111 और प्रॉपर्टी एक्ट 3 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में कहा कि अंसल ग्रुप पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी, खरीदारों से लूट की शिकायतों पर एलडीए की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। एलडीए ने अंसल के जमीन घोटाले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी और इसके बाद एफआईआर का निर्णय हुआ है।
उन्होंने कहा कि अंसल ग्रुप, प्रणव अंसल, सुशील अंसल, सुनील कुमार गुप्ता, फैंसरेटी पेंट्रिका, डायरेक्टर विनय सिंह के नाम से यह एफआईआर दर्ज हुई है। इसे एलडीए की ओर से अमीन अर्पित शर्मा ने दर्ज कराया है।