श्रीकृष्ण ने मनुष्य को दिया योग ज्ञान, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने समूचे विश्व में पहुंचाया: हेमा मालिनी

बाबा रामदेव मुझे कहते है योगिनी बहन, नृत्य भी एक प्रकार का योग है

श्रीकृष्ण ने मनुष्य को दिया योग ज्ञान, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने समूचे विश्व में पहुंचाया: हेमा मालिनी
मथुरा, 20 जून। संस्कार भारती की आठ दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह को भाजपा सांसद एवं सिनेस्टार हेमा मालिनी ने रविवार को सम्बोधित किया। उन्होंने जहां योग का ज्ञानदाता भगवान श्रीकृष्ण को बताया है तो वहीं उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण भगवान के योग ज्ञान को प्रधानमंत्री मोदी ने समूचे विश्व में पहुंचाकर कल्याणकारी कार्य किया है।
गौरतलब हो कि 21 जून को अंतर-राष्ट्रीय योग दिवस है जिसको लेकर मथुरा में जिलाधिकारी ने जहां ब्रजवासियों से घर-घर में योग करने का आव्हान किया है, वहीं सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि योगेश्वर श्रीकृष्ण ने मानवता को योग का ज्ञान दिया है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे विश्व में पहुंचाकर कल्याणकारी कार्य किया है। 
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव का योग क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है। वह मुझे योगिनी बहन कहते हैं। मैंने श्रीश्री रविशंकर व अवधूत बाबा से भी शिवयोग सीखा है, नृत्यांगनाओं को योग करना आसान रहता है, नृत्य भी एक प्रकार का योग ही है। 
उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमें इतना अच्छा शरीर दिया है, हमें इसे संतुलित रखने के लिए योग अवश्य करना चाहिए। योग से शरीर स्वस्थ रहेगा। संस्था का आभार व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि संस्कार भारती ने ब्रजवासियों के दर्शन लाभ का सुख पहुंचाया है।