अपूर्वा अपने कैम्पेन टीम 'मेरा यूपी मेरा गौरव' के साथ पहुंची प्रयागराज

विकास पर हुई चर्चा, मतदान के लिए किया प्रेरित

अपूर्वा अपने कैम्पेन टीम 'मेरा यूपी मेरा गौरव' के साथ पहुंची प्रयागराज

प्रयागराज, 18 फरवरी । सोशल मीडिया सेलीब्रेटी अपूर्वा सिंह की कैम्पेन टीम ‘मेरा यूपी मेरा गौरव’ अभियान शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची। टीम ने सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के सामने सेल्फी प्वाइंट पर विकास को लेकर खुल कर चर्चा की और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

अपूर्वा सिंह की टीम सेल्फी प्वाइंट पर कैम्पेन में मौजूद लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अभियान की सराहना किया। मेरा यूपी मेरा गौरव कैम्पेन को सेल्फी प्वाइंट पर भारी जन समर्थन मिला। इसके बाद टीम वात्सल्य नर्सिंग विद्यालय सिविल लाइंस में पहुंची। जहां अपूर्वा सिंह ने नर्सिंग कोर्स कर रही लड़कियों को मतदान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उससे पहले योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल पूछे तो छात्राओं ने योगी सरकार के कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर जमकर सराहना किया।

अपूर्वा सिंह का कहना हैं कि कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए यूपी की बुराईयां कर रहे हैं और यूपी के खिलाफ बोल रहे हैं। एक समय था जब यूपी को पिछड़ा राज्य कहा जाता था। उसमें दस तरह की बुराइयां निकाली जाती थी। लेकिन अब यूपी बदल रहा है। अब यूपी के खिलाफ बोलने से पहले सभी को यूपी प्रयागराज जैसे शहर में घूमना चाहिए और देखना चाहिए अब ये वो यूपी प्रयागराज नहीं रहा, अब यह एक नए प्रयागराज की भारतीय संस्कृति व विरासत की पहचान बनकर उभर रहा हैं। महर्षि भारद्वाज जैसे मुनियों की प्रतिमाएं स्थापित कर प्रयागराज को गौरवांवित किया है।

बता दें कि अपूर्वा सिंह पूरे उत्तर प्रदेश में मेरा यूपी मेरा गौरव अभियान चला रहीं हैं। इतना ही नहीं लोगों द्वारा इस अभियान की और अपूर्वा सिंह की तारीफ की जा रही है। अपूर्वा सिंह बिना रुके बिना थके अपने समाज सेवा के काम को लगातार किए जा रहीं हैं। उनके द्वारा किया गया हर प्रयास उनके समाज के प्रति अपनी सोच को दर्शाता है।

इस मौके पर दिनेश तिवारी, दीपक सिंह, अमित श्रीवास्तव, विक्की खान, विजय श्रीवास्तव, वंदना सिंह, रीता सिंह, आराधना सिंह, प्रेमलता राय, अनिता पांडेय, आँचल ओझा, कंचन लता, मनभावती सिंह, गीता कनौजिया, शिखा रस्तोगी, प्रिया कैथवास, राजेश शर्मा, सरदार सुखविंदर सिंह, अनिल भट्ट, अजय सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र, अभिषेक मिश्र, राजेश केसरवानी, चंद्रभूषण सिंह पटेल, अजित कुशवाहा ने अपने विचार रखे।