सपा सरकार में आउटसोर्स को खत्म कर दी जाएंगी सरकारी नौकरी : अखिलेश यादव
आउटसोर्स से नहीं चल पा रहा परिवार, पांच साल से भटक रहे बेरोजगार
कानपुर, 18 फरवरी। सरकारी नौकरी पाना उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की तमन्ना होती है, लेकिन सरकारी विभागों में अब नया फंडा आउटसोर्स का कर दिया गया है। इसी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर में चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर आउटसोर्स को खत्म कर सरकारी नौकरी दी जाएगी, क्योंकि आउटसोर्स से जितना रूपया मिलता है उससे उन लोगों का परिवार नहीं चल पाता है। इसके साथ ही उन्होंने बीएड और टीईटी पास छात्रों को अपनी तरफ खीचने के लिए कहा कि ऐसे सभी बेरोजगारों को जो पिछले पांच साल से रोजगार के लिए घूम रहे हैं उनको पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस प्रकार आउटसोर्स, बेरोजगारी और बिजली का मुद्दा उठाकर कानपुर में सपा अध्यक्ष ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना गये।
कानपुर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आर्यनगर में पार्टी प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी के पक्ष में रोड शो किया और इसके बाद घंटाघर चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा का सफाया हो गया है जो कहते हैं कि गर्मी निकाल देंगे उनकी गर्मी पहले और दूसरे चरण में निकल गई। नेता और कार्यकर्ता सुन्न हो गये तो तीसरे चरण में उनका खाता नहीं खुलने वाला है। पांचवे और छठे चरण में इनके बस्तों में भूत नाचेंगे। बीजेपी के लोग झूठे हैं बीजेपी से बड़ा कोई झूठ नहीं बोलता। किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी हुई या नहीं। बुन्देलखण्ड में बाबा मुख्यमंत्री बोल रहे थे कि एक करोड़ स्मार्ट फोन बांट दिये किसको मिलें। गर्मी निकालने वालों की सपा भाप निकाल देगी। कोरोना काल में जिस तरह से सरकार को जनता की मदद करना चाहिये वह नहीं हुआ और जनता अपने परिजनों को लेकर अस्पतालों से लेकर घाटों में भटकते रहे। उस दौरान सरकार ने किसी प्रकार की मदद नहीं की। व्यापारी भाईयों से पूछा कि जीएसटी और तमाम चीजों में व्यापार कैसे रहा। इस पर भीड़ से आवाज आई कि सब कुछ चौपट हो गया। कहा कि डीजल पेट्रोल मंहगा हुआ कि नहीं, जनता ने कहा महंगा हो गया तो कहा कि इनकी सरकार अगर लाएंगे तो दो सौ रूपये पहुंचेगा। बीजेपी वाले कहते हैं कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेगा। बताओ कितने लोग हवाई जहाज में चल रहे हैं। सभी सरकारी संस्थानों को बेच रहे हैं पानी के जहाज बेच दिये।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी दो दिन पहले अखबार में एक खबर आई थी कि एक व्यापारी 23 हजार करोड़ लेकर भाग गया वो कहां था वह गुजरात का था। बाबा के दो चरणों में ही बारह बज गये हैं अगर जातिवादी कोई मुख्यमंत्री है तो वह बाबा है। हमने 100 डायल चलाई तो उससे लोगों की मदद हो रही थी। बाबा ने जबसे 112 किया तबसे उसका कबाड़ा निकल गया। कोरोना में अस्पताल में इलाज नहीं मिला। इस सरकार ने अनाथ छोड़ने का काम किया। अपने मतदान के जरिये इन झूठों को जवाब देना है। मेट्रो किसने चलाई थी समाजवादी सरकार ने, दिल्ली से कैंची और लखनऊ से फीता आया और उद्घाटन कर दिया। समाजवादी सरकार ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच कराये बाबा न बैट से क्रिकेट खेल सकते न बालिंग कर सकते। केवल धुआं उड़ा सकते हैं। जानवर में साड़ को नहीं पकड़ पा रहे है। बंद पड़े कारखाने हम खुलवाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर मेडिकल कालेज को समाजवादी सरकार ने सबसे ज्यादा पैसा दिया। हम मेडिकल कालेज को इतना अच्छा बनाएंगे कि गरीब इलाज कराने जाएगा तो गंभीर से गभीर बीमारी का मुफ्त इलाज होगा। तीन सौ यूनिट बिजली फ्री होगी। भाजपा ने जब से सुना है कि तीन सौ यूनिट फ्री बिजली का सपा का वादा है तब से उनका ट्रांसफार्मर फुक गया है। हमारा लक्ष्य कारोबारियों की मदद करना व उनको सुविधाएं देना रहेगा। आगे कहा कि कांग्रेस से बचकर रहना साथ में एक और पार्टी है जो उनसे मिल सकती है उनसे भी बचकर रहना। अमिताभ बाजपेयी, अभिमन्यु गुप्ता और सम्राट विकास यादव सहित सभी सपा के उम्मीदवारों को वोट देकर जिताने की अपील की।