छह चरणों में जनता ने भाप निकाल दिया, सातवें में सात समंदर पार फेकेंगीः अखिलेश यादव
छह चरणों में जनता ने भाप निकाल दिया, सातवें में सात समंदर पार फेकेंगीः अखिलेश यादव
आजमगढ़, 05 मार्च । उत्तर प्रदेश में सातवें यानि अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान है। इस चरण का आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा। प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अतरौलिया के रानीपुर में अतरौलिया और फुलपुर की विधानसभा की संयुक्त रैली को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ उनका घर है,अबकी बार दस की दस विधानसभा सीटे जितने में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। अखिलेश ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगाये गये टोपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि टोपी की बुराई करने वालों ने टोपी पहन ली, लेकिन रंग बदला है, ये लोग रंग बदलने वाले है। पांच साल डबल इंजन की सरकार ने किसानों का भला नहीं किया, मंहंगाई बढ़ गयी।
जनपद में सपा सरकार के द्वारा शुरू किये गये विकास कार्यों को इन लोगों ठप करने का काम किया है। कहा कि गर्मी निकालने वालों को छह चरणों में जनता ने भाप निकाल दिया और सातवें चरण में इन्हे सात समंदर पार फेंकेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि पांच साल में हमे और आप को अपमानित किया, हमसे और आपसे लगातार इनके लोग और इनके सरकार के लोगों ने जो हक और सम्मान मिलता था छिनने का काम किया। न केवल हक, सम्मान ही छिना बल्कि आजमगढ़ का विकास रोक दिया। सभी विकास ठप कर दिया। जो काम समाजवादियों ने शुरू किया था उन कामों को पूरी तरह से ठप कर दिया।
उन्होंने कहा कि अभी तो केवल आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, एम्बुलेंस, पुलिस के वाहन, दुनिया के बराबर का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दिया, भविष्य में जब सड़क बनेगी तो एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडी बनने का का काम करेगें। किसानों को भरोसा दिलाना चाहते है कि सरकार बनने के बाद किसानों को उनकी फसल को एमएसपी दिलाने के लिए सपा काम करेगी। न केवल फौज, पुलिस में भर्ती कराने का काम होगा। शिक्षा विभाग में भर्ती निकाली जायेगी, बीएड टेट के लोगों का समायोजन किया जायेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक तो देख रहा था हर चरण में जनता में मुकाबला था, लेकिन आजमगढ़ आते-आते महसूस हो रहा है। एक दूसरी विधानसभा में मुकाबला है कि अतरौलिया अधिक वोटो से जीतेगी या फूलपुर में जितेगी। आजमगढ़ में दस की दस विधानसभा में मुकाबला चल रहा है। जो गर्मी निकालने वाले है। अगर यहां का जनसमर्थन देख ले तो आज ही उनकी भाप निकल जायेगी। जो लोग यह कहते थे कि हम 12 बजे सोकर कर उठ रहे है। आज कल उनको नींद नहीं आ रही है। और आधी रात को उठकर दुआ मांग रहे है। यही नहीं पुताई वाले भी मुख्यमंत्री आवास भी जा रहे।
बहुत कह रहे है हम परिवाद वादी वाले है, घोर परिवारवादी वाले है। हम सलाह देना चाहते है कि हम परिवार के लोग घर जाते है तो बच्चों व सदस्यों के लिए कुछ न कुछ लेकर जाकर जाते, जो गोरखपुर जाने वाले है तो अपने गुल्लू के लिए बिस्कुट जरुर लेते जाना। कहा था कि हम नौजवानों लैपटाप बांट दिये है। किसी को मिला है। वे इसलिए नहीं दे रहे है वे खुद चलाना नहीं जानेते है।
आजमगढ़ के लोगों को क्या कहना, ये पहले से ही साइकिल की रफ्तार बढ़ाने के लिए तैयार है। मुझे लगता है कि इतना धुआंधार वोट पढ़ने जा रहे है कि धुआं उड़ाने वाले धुआं-धुआं हो जायेगा। ये राशन -राशन चिल्ला रहे हैं। हम भरोसा दिलाने चाहते है कि अगर सपा की सरकार बनी तो पांच सालों तक राशन मुफ्त, साथ ही साथ, एक किलो घी, दूध, सरसों का तेल भी मुफ्त देगें।