महाकुम्भ में संतों से मिलने निकले अनिरूद्ध आचार्य जी महाराज, जीयर स्वामी का लिया आशीर्वाद 

महाकुम्भ में संतों से मिलने निकले अनिरूद्ध आचार्य जी महाराज, जीयर स्वामी का लिया आशीर्वाद 

महाकुम्भ में संतों से मिलने निकले अनिरूद्ध आचार्य जी महाराज, जीयर स्वामी का लिया आशीर्वाद 

लखनऊ, 18 जनवरी(हि.स.)। प्रयागराज में महाकुंभ के वृहद क्षेत्र में फैले आध्यात्मिक वातावरण में अनिरूद्ध आचार्य जी महाराज संतों से मिलने निकले। अनिरूद्ध आचार्य जी महाराज ने सेक्टर आठ में जीयर स्वामी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। जीयर स्वामी से मिलते हुए अनिरूद्ध आचार्य ने वहां बहुत सारे लोगों काे स्वयं भी आशीष दिया।

पूज्य अनिरूद्ध आचार्य जी महाराज ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि बिहार और उससे जुड़े राज्यों में जीयर स्वामी के शिष्यों की संख्या लाखों में है। महाकुम्भ में महान संत की उपस्थिति का लाभ लेने और उनसे आशीर्वाद लेने वह आये थे। जीयर स्वामी के प्रवचनों में धर्म और आध्यात्म का श्रवण करने वाले लोगों को भारत के हर कोने में पाया जा सकता है।

जीयर स्वामी के आश्रम से निकलने के बाद अनिरूद्ध आचार्य जी महाराज अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ चले। इस दौरान अनिरूद्ध आचार्य ने वहां पहुंची मीडिया के तमाम प्रश्नों के उत्तर दिये और महाकुम्भ को पावन, पवित्र एवं अमृत दाता बताते हर हिन्दू को संगम तट किनारे डुबकी लगाने का आह्वाहन किया।