आटा और ऑक्टा शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों पर मिलकर करेंगे कार्य

आटा और ऑक्टा शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों पर मिलकर करेंगे कार्य

आटा और ऑक्टा शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों पर मिलकर करेंगे कार्य

प्रयागराज, 17 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) के अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रताप सिंह और महासचिव प्रोफेसर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (आटा) के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार गर्ग और महासचिव डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव से शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से वार्ता की।

वार्ता में निर्णय लिया गया कि, आटा एवं ऑक्टा विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों के शिक्षकों के पदोन्नति के अर्हता की तिथि के निर्धारण, विश्वविद्यालय की मेडिकल सुविधा की व्यवस्था में सुधार लाने तथा यूजीसी द्वारा पीएच.डी और एम.फिल इंक्रीमेंट की बहाली जैसे मुद्दों पर संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। ऑक्टा अध्यक्ष और महासचिव ने आटा के नए पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक हितों के लिए वे आटा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करने को हमेशा तैयार हैं।

ऑक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह स्वागत योग्य है कि वे शीघ्र ही आटा के बाइलाज बनाने, पंजीकरण कराने और उसके आधार पर चुनाव कराने के लिए भी कार्य कर रहे हैं। ऑक्टा महासचिव प्रोफेसर संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि आटा अध्यक्ष और महासचिव शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बहुत ही संजीदा हैं।

नवनियुक्त आटा अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार गर्ग ने कहा कि सभी साझा मुद्दों पर हम मिलकर कार्य करेंगे। आटा महासचिव डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों से जुड़े मुद्दों पर सभी शिक्षकों को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है।