महाकुंभ और होली का त्योहार बीतते ही वाहनों की चेंकिग के लिए पुलिस सड़क पर
महाकुंभ और होली का त्योहार बीतते ही वाहनों की चेंकिग के लिए पुलिस सड़क पर
वाराणसी, 17 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ और होली का पर्व सकुशल बीतने के बाद पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को वाहन चेंकिग अभियान में पुलिस अफसर फोर्स के साथ सड़क पर उतर आए। रंगों के पर्व होली की छुट्टियों के बाद खुले बैंकों व वित्तीय प्रतिष्ठानों के आस-पास सघन चेकिंग अभियान कड़ाई से चलाया गया। अभियान में बिना नम्बर और दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने वाले युवाओं को खास तौर पर लक्ष्य बनाया गया। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कार्यालय के अनुसार अभियान में 29 वाहन सीज किया गया और 1730 वाहनों का चालान काटा गया। इस विशेष अभियान में विशेष ध्यान उन वाहनों पर दिया गया जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ाई से चेकिंग की गई। कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक यातायात, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।