प्रयागराज में टावर पर चढ़ी महिला को उतारने में कामयाब हुई पुलिस

प्रयागराज में टावर पर चढ़ी महिला को उतारने में कामयाब हुई पुलिस

प्रयागराज में टावर पर चढ़ी महिला को उतारने में कामयाब हुई पुलिस

प्रयागराज, 17 मार्च (हि.स.)। तैंतीस हजार केबीए के विद्युत टावर पर चढ़ी महिला को कड़ी चुनौती एवं सूझबूझ से सुरक्षित उतारने में प्रयागराज पुलिस कामयाब हो गई। यह जानकारी सोमवार को पुलिस उपायुक्त यमुना नगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज जनपद के लालापुर थाना क्षेत्र के बसहरा तरहार की रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला की सोमवार को पति से कहा सुनी हाे गयी। नाराज़ हो कर गांव में स्थित तैंतीस हजार केबीए के विद्युत टावर पर चढ़ गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम पहुंची। कई घण्टे मशक्कत के बाद उसे सकुशल उतारने में लालापुर पुलिस को कामयाबी मिली। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और एसीपी बारा संतलाल सरोज, नायब तहसीलदार बारा सहित बारा थाने की पुलिस बल मौजूद रही। कांस्टेबल राहुल पटेल व राकेश यादव ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल उतारा।