माफिया अतीक अहमद को शेर-ए-पूर्वांचल की उपाधि दे मुस्लिमों को रिझा रही एआईएमआईएम

ओवैसी की पार्टी में शामिल हो चुका है अतीक का परिवार

माफिया अतीक अहमद को शेर-ए-पूर्वांचल की उपाधि दे मुस्लिमों को रिझा रही एआईएमआईएम

कानपुर, 12 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश में नजदीक आ रहे विधानसभा चुनाव से पहले आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) मुस्लिमों को रिझाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए अतीक अहमद को शेर-ए-पूर्वांचल की भी उपाधि दी गई और रैली स्थल पर होर्डिंग्स भी लगवाई गई। ऐसी होर्डिंग्स से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की रविवार को कानपुर के जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा हो रही थी। जनसभा से पहले जीआईसी मैदान में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की होर्डिंग्स लगाई गई और उसमें डॉन को शेर-ए-पूर्वांचल की उपाधि दी गई। डॉन को शेर-ए-पूर्वांचल की उपाधि देकर एआईएमआईएम मुस्लिमों को रिझाने का प्रयास कर रही है और लोगों के बीच ऐसी उपाधि चर्चा का विषय बन गई। भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि ओवैसी

बाहुबलियों को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता को जो माहौल योगी सरकार में मिला है उससे यह सुनिश्चित है कि ऐसी राजनीति करने वालों की जमानत ही नहीं बच पाएगी। सपा के नगर अध्यक्ष डा. इरफान ने कहा कि ओवैसी वही कार्य करते हैं जिससे भाजपा का ग्राफ बढ़ता रहे।

गुजरात की जेल में बंद है डॉन

माफिया अतीक अहमद पर अनेकों गंभीर धारा में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। अतीक को उत्तर प्रदेश की कोई जेल रखने को तैयार नहीं थी। आखिरकार तीन जून 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को गुजरात की जेल भेज दिया गया। वह इन दिनों अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। अतीक अहमद डॉन से 1989 में नेता हो गया था। ऐसे में जिस बाहुबली पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हों और वो जेल में बंद हो उसका किसी पार्टी द्वारा गुणगान करना कहीं न कहीं सवालों के घेरे में खड़ा करता है।

एआईएमआईएम में है पूरा परिवार

समाजवादी पार्टी और अपना दल से जनप्रतिनिधि रहे पूर्व सांसद अतीक अहमद को वर्तमान राजनीति में कोई भी पार्टी लेने से बच रही है। हालांकि अतीक ने निर्दलीय भी चुनाव लड़ा, पर जनता ने पूरी तरह से नाकार दिया। जेल में बंद होने के चलते अतीक का राजनीतिक रसूख पूरी तरह से खत्म होता जा रहा है। लेकिन इसी वर्ष सात सितम्बर को अतीक अहमद का पूरा परिवार एआईएमआईएम में शामिल हो गया। यही नहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पार्टी में सक्रिय भी है।