कानपुर: पच्चीस हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर आगरा से गिरफ्तार
कानपुर: पच्चीस हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर आगरा से गिरफ्तार
कानपुर, 11 जून। जाजमऊ थाने की पुलिस टीम ने पच्चीस हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी व अधिवक्ता पिंटू सेंगर हत्याकांड के मुख्य आरोपित को मंगलवार देर शाम आगरा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ हत्या व लूट समेत कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित चकेरी थाना क्षेत्र का निवासी मो.आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट के खिलाफ लूट, हत्या, धोखाधड़ी सहित 18 आपराधिक मुकदमा दर्ज है। यह चिह्नित माफिया गैंग नंबर 123डी का सक्रिय सदस्य है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में अधिवक्ता पिंटू सेंगर हत्याकांड का मुख्य आरोपित है। इसके खिलाफ जाजमऊ थाने में भी हिस्ट्रीशीट के अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने इसके खिलाफ वर्ष 2022 में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए 9 अवैध दुकानों का ध्वस्तीकरण किया था, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ है। वर्ष 2023 में इसके विरूद्ध एन.एस.के तहत भी कार्रवाई की गई है। वर्तमान में यह चकेरी थाने में दर्ज एक धोखाधड़ी के मुकदमे फरार चल रहा था।
जाजमऊ थाना एवं सर्विलांस की टीम ने आगरा के निवासी हर्ष यादव के घर से मंगलवार को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।