फिल्म निर्देशक लीना और सांसद महुआ की सद्बुद्धि के लिए भाजपाइयों ने किया हवन पूजन

फिल्म निर्देशक लीना और सांसद महुआ की सद्बुद्धि के लिए भाजपाइयों ने किया हवन पूजन

फिल्म निर्देशक लीना और सांसद महुआ की सद्बुद्धि के लिए भाजपाइयों ने किया हवन पूजन

कानपुर, 08 जुलाई । फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई और टीमएसी सांसद महुआ मोइत्रे के विवादित बयान को लेकर देशभर में रोष है।

इसी कड़ी में कानपुर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मंदिर में हवन पूजन कर प्रार्थना की, कि लीना और मोइत्रे को सद्बुद्धि दे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि, जिस प्रकार फिल्म निर्देशक और सांसद ने हिन्दू धर्म को ठोस पहुंचाया है उन्हे हिन्दू कभी माफ नहीं करेंगे।



फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस पोस्टर को लेकर हिंदूवादी संगठन से लेकर भाजपा के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जिलों में इस डॉक्यूमेंट्री की डाॅयरेक्टर पर केस भी दर्ज करने की मांग की जा रही है। कानपुर में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उत्तर शिवांग मिश्रा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर लीना मणिमेकलई और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रे की सद्बुद्धि के लिए हरसहाय स्थित काली माता मंदिर में हवन पूजन किया गया। हवन का आयोजन कौशलपुरी मंडल अध्यक्ष अंकित मिश्रा ने किया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अंकित मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से माता काली को इस पोस्टर में दर्शाया गया है, इसमें हमारे साथ-साथ हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। पूरे देश में इस विवादित पोस्टर को लेकर भारी रोष जारी है। इस मामले संज्ञान लेते हुए डॉक्यूमेंट्री 'काली' के फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई पर हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने, धार्मिक उन्माद एवं नफरत फैलाने की साजिश के तहत सख्त-सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ साथ फिल्म को उत्तर प्रदेश में बैन कर देना चाहिए और अगर कानपुर के किसी भी सिनेमाघर में ये फिल्म लगाई गई तो हम लोग उस फिल्म को यहां चलने नहीं देंगे।

इस दौरान मंडल महामंत्री मांशु वैश्य, आर्यन तिवारी, अजय, अमित चौधरी, विकास गोसवानी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।