हरियाली तीज : बच्चियों ने रंग बिरंगी चूड़ी पहनकर, गाया मंगलगीत
हरियाली तीज : बच्चियों ने रंग बिरंगी चूड़ी पहनकर, गाया मंगलगीत
सावन मास के आगमन पर रोटरी क्लब त्रिमूर्ति व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को चूड़ी वितरण का कार्यक्रम रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला की बालिकाओं के साथ बाल सहायता बूथ कानपुर सेंट्रल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर किया गया।
रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ बाल कल्याण न्याय पीठ के अध्यक्ष निर्मल कुमार पांडे का स्वागत करके किया गया। इसके बाद रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष राजीव उपाध्याय ने उपस्थित सभी लोगों बच्चों व बालिकाओं को सावन महीने व हरियाली तीज की विशेषताओं के बारे में बताया। साथ ही बताया कि यह हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। लोग पूरे महीने भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं और उनसे मनचाहा वरदान प्राप्त करते हैं। हरियाली तीज पर बालिकाएं और महिलाएं हाथों में हरी रंग बिरंगी चूड़ियां पहनती है और इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाती हैं।
रोटेरियन अंजू उपाध्याय ने सभी बालिकाओं को हरी चूड़ियां पहनाई। सभी बालिकाएं चूड़ी पहन कर बहुत ही खुशी का अनुभव किया साथ में बालिकाओं ने हरियाली तीज के गाने गाकर और सब के साथ मिलकर हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। हरियाली तीज के उपलक्ष में आज रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला की 50 से अधिक बालिकाओं को चूड़ियां पहनाई गई और इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड सदस्य चार्टर्ड प्रेसिडेंट रोटेरियन सतीश चंद्र गुप्ता, रोटेरियन राजेंद्र, समाजसेवी ए के दीक्षित, रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान, अमिता तिवारी, रीता सचान, प्रवीणा द्विवेदी, रेलवे कर्मचारी व अन्य मौजूद रहे।