प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 72 वैदिक ब्राम्हणों ने किया मां गंगा की आराधना

प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन के लिए हवन-पूजन, रूद्राभिषेक, रक्तदान केक भी कटा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 72 वैदिक ब्राम्हणों ने किया मां गंगा की आराधना

वाराणसी, 17 सितम्बर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन शनिवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता जहां प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे है। वही, विविध संगठन हवन पूजन, रूद्राभिषेक, मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है।


भाजपा महानगर कार्यसमिति सदस्य पवन शुक्ला के नेतृत्व में अलसुबह गंगा तट अहिल्याबाई घाट पर विप्र समाज व पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डाॅ नीलकंठ तिवारी के मुख्य आतिथ्य में 51 लीटर दूध व केशर जल से मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन की कामना की। इस दौरान 72 वैदिक बटुकों ने मंत्रोच्चार किया। प्रारम्भ में वैदिक पंडित उदित नारायण मिश्र के आचार्यत्व में षोडशोपचार पूजन किया। इसके पश्चात वैदिक सूक्त के मंत्रों से केशर जल व दूध से मां गंगा का अभिषेक किया गया।

इस अवसर पर विधायक डाॅ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आस्था सदैव से मां गंगा में रही है और इसी वजह से नमामि गंगे की स्थापना की गयी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल औढ़ेकर ने किया। इसमें रमेश तिवारी,विजय द्विवेदी, प्रकाश गुप्ता, डाॅ नीरज पाण्डेय आदि ने भागीदारी की।

इसी क्रम में नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री का 72वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान कार्यकर्ता बधाई हो, बधाई हो मोदी जी, हर-हर महादेव का उद्घोष भी करते रहें। कार्यकर्ता अपने हाथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र लेकर एक दूसरे को लड्ड़ू खिलाकर बधाई देते रहे।

संगठन के महानगर सह संयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी व काशीवासियों से विशेष लगाव है। विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन एक ही दिन है। दोनों ही कुशल शिल्पकार हैं।वर्तमान राजनीति में मोदी सशक्त भारत-आत्मनिर्भर भारत, नवीन भारत के शिल्पकार हैं। इसमें उज्ज्वल वर्मा, रामप्रकाश जायसवाल, अभय स्वाभिमानी आदि शामिल रहे।