लोकसभा चुनाव के लिए पांच दिनों तक 102 लोगों ने नामांकन पत्र लिया

लोकसभा चुनाव के लिए पांच दिनों तक 102 लोगों ने नामांकन पत्र लिया

लोकसभा चुनाव के लिए पांच दिनों तक 102 लोगों ने नामांकन पत्र लिया

प्रयागराज, 04 मई । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत आज नाम निर्देशन के पांचवे दिन 14 लोगों ने नामांकन पत्र लिया है। इस प्रकार अब तक दोनों संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 102 लोगों ने नामांकन लिया। नामांकन की अंतिम तिथि 06 मई एवं नाम वापसी की 09 मई निर्धारित है।

शुक्रवार को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर के लिए 5 एवं 52-इलाहाबाद के लिए 9 लोगों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया। इस प्रकार अब तक संसदीय फूलपुर के लिए कुल 49 एवं इलाहाबाद के लिए कुल 53 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। नाम निर्देशन के पांचवे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फूलपुर हेतु निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार, युवा विकास पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार मिश्रा, निर्दलीय प्रत्याशी अजीत सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी नफीस अहमद, भागीदारी पार्टी (पी) के प्रत्याशी सुनील कुमार एवं इलाहाबाद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश केसरवानी, निर्दलीय प्रत्याशी सरोज पटेल, पीपल्स पार्टी आफ इण्डिया (डेमोकेटिक) के प्रत्याशी हेमराज सिंह, भागीदारी पार्टी (पी) के प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति एवं अपना दल (कमेरावादी) पार्टी के प्रत्याशी हंसराज द्वारा नाम निर्देशन किया गया।