कोविड काल में उत्कृष्ट एंव सराहनीय कार्या के लिए प्रयागरत्न से सम्मानित की गई विभूतियां

कोविड काल में उत्कृष्ट एंव सराहनीय कार्या के लिए प्रयागरत्न से सम्मानित की गई विभूतियां

कोविड काल में उत्कृष्ट एंव सराहनीय कार्या के लिए प्रयागरत्न से सम्मानित की गई विभूतियां

प्रयागराज अपराध एंव भ्रष्टाचार के विरुध प्रतिबद्ध सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी गंगा  पुत्री अनामिका चौधरी हाईकोर्ट बार अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।
भारत को भय मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में दर्शन  दृष्टि विचार आने वाली पीढ़ी युवाओं और समाज को इस ओर ले जाना होगा प्रोफेसर त्रिपाठी। 
संगठन के मुख्य संरक्षक पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष ब्लड डोनेशन में संगठन के प्रदेश सदस्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया राष्ट्र में व्याप्त अपराध भ्रष्टाचार के विरुद्ध हम कटिबद्ध है।
 कार्यक्रम में समाज की विभिन्न विभूतियों को  प्रयाग रत्न से विभूषित किया गया पारितोषिक स्वरूप अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह से संदीप वालिया,राजुल शर्मा,आलोक सिंह,नागेन्द्र सिंह,रवि शंकर द्विवेदी,अनामिका चौधरी,डा० एस के पाण्डे,नन्दिता एकांकी,जूही,डा० बी के कशयप,निशा मिश्रा सहित समाज सेवियो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र मोहन डा० शैलेन्द्र श्रीवास्तव,अवधेश निषाद ने अतिथियो का अंगवस्त्र व माल्यापर्ण कर स्मृती चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  डॉ प्रमोद शुक्ला रणविजय प्रताप जुनेद वारिस तहसीन अहमद संतोष तिवारी संदीप सिंह विमल गुप्ता संतोष गौतम डॉ श्याम देव सहित अन्य जनपदों से आए हुए संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।