लूट पाट की शिकार मार्गो का कोई पुर्शा हाल नही

सत्यम तिवारी, कोरांव प्रयागराज

लूट पाट की शिकार मार्गो का कोई पुर्शा हाल नही

कोरांव प्रयागराज ।  कोई माने चाहे न माने लेकिन यह हकीकत हैँ कि निर्माण कार्य दाई संस्थाओ चाहे सड़क हो या कोई बिल्डिंग बेखौफ लूटपाट करके मालामाल हुए और सडके ज्यो की त्यों बिखरी हुई प्रदर्शित दिख रही हैँ जिसका कोई पुरशा हाल नही हैँ।

उल्लेखनीय हैँ कि जमुनापार के खासतौर से विकास खण्ड कोरांव के यूपी एमपी बार्डर की एरिया मे निर्मित लोक निर्माण विभाग अथवा आरएस से बनाई गई कई सडके दस साल से लेकर वर्तमान समय तक सड़को की नवैयत  ही बदल गई हैँ ।बड़ोखर के पुरवा से हंडिया गाँव जाने वाली पक्की सड़क जो कि निर्माण कार्य दाई संथाओ द्वारा लोकल पहाडी नदियों से गिट्टी ककड़ बालू पत्थर आदि  सामग्रियों का प्रयोग कर मनमाने ढंग  से निर्माण कार्य कराया  जो उखड़ने लगी हैँ । जिससे आवागवन मे ब्यवधान भी उतपन्न हो रही हैँ। जिसकी शिकायत उच्च  स्तर पर केंद्र व प्रदेश स्तर तक की गई हैँ, और जाँच कार्यवाही की माँग भी इलाकाई लोगों ने की हैँ।


इसी प्रकार न्याय पंचायत महुली क्षेत्र के ग्राम पंचायत अल्हवा में तकरीबन दस वर्ष पूर्व निर्मित केडी मुख्य मार्ग से जुडी महुली अल्हवा के बार्डर पर स्थित महुली पियरी मुख्य मार्ग से लिंक अल्हवा कोलान बस्ती तक निर्मित काली सड़क जिसकी मरम्मत के अभाव मे नवैयत ही बदल गई हैँ । उक्त मार्ग को सम्भवतः आरएस विभाग द्वारा बनवाई गई थी, जो कोलान बस्ती से आगे मुसरहान बस्ती तक निर्मित नही हो सकी। जिस कारण ग्रामीणों का आवागवन कस्ट दायक तथा जानलेवा हो गया है। इसके लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अहद अहमद सिद्द्की पत्रकार द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर सरकार और जिला प्रशाशन से मरम्मती करण व जाँच कार्यवाही की माँग की हैँ।


कोरांव की पुरवा से हंडिया से मुख्य मार्ग तथा अल्हवा की कोलान बस्ती मुख्य मार्ग की दुर्दशा एवं नवैयतें बदल जाने का दृश्य,


जो सडके आरईएस द्वारा बनाई गई हैँ उसको हम अपने पीडब्लू डी विभाग मे हैंडओवर कराकर जन प्रतिनिधियों से स्वीकृति कराकर तभी बजट प्राप्त होगा तदनुसार मरम्मती करण की कार्यवाही होंगी:पंकज कुमार, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रयागराज

 इलाके मे जिन निर्माण कार्य दाई सस्थाओ द्वारा आरईएस या पीडब्ल्यूडी से निर्मित कराई गई हैँ और उनकी गुणवक्ता खराब हैँ जिससे आवागवन बाधित हैँ ऐसे निर्माण कार्य दाई संस्थाओ की जाँच व रिकवरी कराया जाना लोकहित मे आवश्यक हैँ: :पंकज कुमार, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रयागराज