CBSE 12वीं बोर्ड 'एग्जाम फॉर्मेट' का 1 जून को होगा ऐलान!
कोरोना की वजह से स्थगित हुई CBSE 12वीं की परीक्षाओं को लेकर रविवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठक सकारात्मक रही, हमें काफी मूल्यवान सुझाव मिले हैं। मैंने राज्य सरकारों से 25 मई तक अपने विस्तृत सुझाव भेजने का अनुरोध किया है। निशंक ने कहा कि हम 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में एक निर्णय पर पहुंचने में सक्षम होंगे। आपको बता दें कि एक जून को शिक्षा मंत्री की CBSE के साथ बैठक होनी है, संभावना है इस बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। आज बोर्ड ने सरकार के आगे परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए दो प्रस्ताव रखे.. पहला परीक्षाओं का पैटर्न बदल दिया जाए और केवल 1.5 घंटे का पेपर लिया जाए और दूसरा प्रस्ताव था कि केवल महत्वपूर्ण विषयों के एग्जाम लिए जाएं बाकी सबजेक्ट्स में बच्चों को इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर पास कर दिया जाए।
वहीं गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने रविवार को 10वीं की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की और 12वीं की परीक्षा को लेकर कहा कि इस बारे में दो दिन में फैसला होगा।