प्रदेश के 41 परिषदीय शिक्षकों को 'राज्य अध्यापक पुरस्कार' देगी योगी सरकार

पुरस्कृत शिक्षकाें मिलेगा दाे साल का सेवा विस्तार का लाभ

प्रदेश के 41 परिषदीय शिक्षकों को 'राज्य अध्यापक पुरस्कार' देगी योगी सरकार

लखनऊ, 04 सितंबर । अच्छे शिक्षण कार्य करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 'राज्य अध्यापक पुरस्कार' से पुरस्कृत करेगी। शिक्षक दिवस पर गोरखपुर के महायोगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कुल 41 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा। इनके अलावा माध्यमिक शिक्षा के दो शिक्षकों को 'मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार' और 11 शिक्षकों को 'राज्य अध्यापक पुरस्कार' से नवाज़ा जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह द्वारा इन चयनित शिक्षकों को 'प्रशस्ति पत्र' और 'स्मृति चिह्न' प्रदान किया जायेगा।

शिक्षण कार्य में अनूठे और विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रति वर्ष यूपी राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इस पुरस्कार देने का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों को अच्छे शिक्षण कार्य के लिए प्रोत्साहित करना और अत्यधिक बेहतर ढंग से समाज में शिक्षा की अलख जगाने के उनके प्रयासों को और प्रभावी बनाना है। इसी उद्देश्य को पूरा करने की गरज से योगी सरकार ने शिक्षक दिवस यानी 05 सितंबर को बेसिक शिक्षा परिषद के 41 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया है। गोरखपुर में हाेने वाले सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। सम्मानित होने वाले 41 शिक्षकों में 19 प्रधानाध्यापक और 22 सहायक अध्यापक हैं। इनमें 19 महिला शिक्षक शामिल हैं।

इन शिक्षकों को 'राज्य अध्यापक पुरस्कार'

वाराणसी के रमईपट्‌टी के सहायक अध्यापक कमलेश कुमार पांडेय, शामली के नाला के प्रधानाध्यापक अजय मलिक, अलीगढ़ के सूरतगढ़ के प्रधानाध्यापक मूल चंद्र, बहराइच के अजीजपुर के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार वर्मा, बलिया के मिड्‌ढा के प्रधानाध्यापक राम नारायण यादव को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इसी प्रकार जटौलिया बस्ती के सहायक अध्यापक अजय कुमार पांडेय, फतूपुर भदोही के प्रधानाध्यापक धीरज सिंह, सैदीपुर महीचंद बिजनौर के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार, टिटौरा बुलंदशहर के सहायक अध्यापक नरेशपाल सिंह, देईडीहा देवरिया के सहायक अध्यापक डॉ. आदित्य नारायण गुप्ता, पाढम प्रथम फिरोजाबाद के कमलकांत पालीवाल के अलावा बेसहुपुर गोंडा के बृजेंद्र कुमार सिंह, इन्नाडीह गोरखपुर के प्रधानाध्यापक यतेंद्र कुमार गुप्ता, पिरोजापुर हरदोई के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह, चुरारा द्वितीय झांसी के प्रधानाध्यापक विक्रम रुसिया, तिलगौडी कौशांबी के प्रधानाध्यापक डॉ. रामनेवाज सिंह, रुदवलिया कुशीनगर के सहायक अध्यापक सुनील कुमार त्रिपाठी, सिमरथा ललितपुर के सहायक अध्यापक विनय ताम्रकार को भी पुरस्कृत किया जाना है। गिरहिया महराजगंज के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार सिंह, जैतिया सादुल्लापुर मुरादाबाद के सहायक अध्यापक सचिन शुक्ला, मल्हूपुर प्रतापगढ़ के सहायक अध्यापक रमाशंकर और लंगडाबर संतकबीरनगर के सहायक अध्यापक ज्योति प्रकाश सिंह भी राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित हैं।

इन महिला शिक्षकों को भी मिलना तय है 'राज्य अध्यापक पुरस्कार'

आगरा के एत्मादपुर स्कूल की सहायक अध्यापिका प्रियंका गौतम, अमरोहा के गजरौला की प्रधानाध्यापिका रेखा रानी, बाराबंकी के बरेठी की प्रधानाध्यापिका दीपशिखा राय, बरेली के पथरा की प्रधानाध्यापिका सारिका सक्सेना, चंदौली के चकिया की सहायक अध्यपिका मीना राय, फतेहपुर के मलवां प्रथम की सहायक अध्यापिका मोनिका सिंह, गौतमबुद्ध नगर के सादातपुर की सहायक अध्यापिका रूसी गुप्ता, गाजीपुर के कटघरा की सहायक अध्यापिका अर्चिता सिंह, कानपुर देहात के उसरी की प्रधानाध्यापिका पारुल निरंजन, कानपुर नगर के मोहलियापुर की सहायक अध्यापिका आशा कटियार, लखीमपुर खीरी के जगसड की सहायक अध्यापिका संगम वर्मा, लखनऊ के महमूदपुर की सहायक अध्यापिका मधु यादव, मेरठ के पेपला इदरीशपुर की सहायक अध्यापिका दीप्ति गुप्ता, मिर्जापुर की अमिरती की सहायक अध्यापिका नीतू यादव, प्रयागराज के पालपुर की सहायक अध्यापिका रीनू जायसवाल, सिद्धार्थनगर के तिगोडवा की प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा, सोनभद्र के बिसरेखी की प्रधानाध्यापिका कौसर जहां सिद्दीकी, गणेशपुर द्वितीय सहानपुर की डॉ. अन्नू चौधरी और सुल्तानपुर के कुरेभार प्रथम की सहायक अध्यापिका दिव्या त्रिपाठी को सम्मानित किया जाएगा।

इन्हें मिलेगा मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार

माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र के दो शिक्षकों को 'मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार' के लिए चयनित किया गया है। इनमें कासगंज जनपद के श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अमापुर मार्ग कासगंज के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार सिंह और कन्नौज जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तीर्वा कन्नौज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र शामिल हैं।

11 माध्यमिक शिक्षकों को भी राज्य अध्यापक पुरस्कार

माध्यमिक शिक्षा से जुड़े जिन 11 शिक्षकों का चयन हुआ है, उनमें मेरठ जनपद के चौ. प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कालेज, माछरा के प्रधानाचार्य राजेश कुमार त्यागी, वाराणसी के महामना मालवीय इंटर कालेज, बच्छांव के प्रधानाचार्य डॉ. चन्द्रमणि सिंह, अमरोहा के राजकीय इंटर कालेज, धनौरा के प्रधानाध्यापक पवन कुमार त्यागी, बरेली के राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया, क्यारा के प्रधानाध्यापक डॉ. सुभाषचंद्र मौर्य, सुल्तानपुर के राजकीय इंटर कालेज के अध्यापक (मानविकी) केशव प्रसाद सिंह, लखनऊ के केबीटी इंटर कालेज के अध्यापक (मानविकी) रविन्द्र कुमार, अमरोहा के राष्ट्रीय इंटर कालेज जब्दा के अध्यापक (मानविकी) ऋषिपाल सिंह, बागपत के राजाकीय इंटर कालेज की (अध्यापक विज्ञान) डॉ. प्रीति शर्मा, आगरा के एमडी जैन इंटर कालेज, हरीपवर्तत के (अध्यापक विज्ञान) डॉ. निखिल जैन, अमेठी के ए एच इंटर कालेज, मुसाफिरखाना के (अध्यापक विज्ञान) डॉ. रमाशंकर पाण्डेय और चित्रकूट के चित्रकूट इंटर कालेज, कर्वी के (अध्यापक कला) लालमन शामिल हैं।

शिक्षकों को मिलेगी 25 हजार रुपये व दो साल का सेवा विस्तार

राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को 25000 की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, रोडवेज बसों में प्रतिवर्ष निशुल्क 4000 किमी. यात्रा करने के लिए कूपन और दो साल का सेवा विस्तार की सुविधा मिलेगी।