खूंटे से बांधकर गौवंश को पीटने का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
खूंटे से बांधकर गौवंश को पीटने का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद, 30 दिसंबर (हि.स.)। खेत में गौवंश के घुसने से नाराज बच्चों ने गौवंश को खूंटे से बांधकर लाठी डंडे व पत्थर से पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो थाना जसराना क्षेत्र के गांव दिहुली का है। यहां एक गौवंश (सांड) एक खेत में घुस गया था। आरोप है कि गांव के बच्चों ने इस गौवंश को पकड़कर एक खूंटे से बांध दिया और फिर इस पर जमकर लाठी डंडे व पत्थर बरसाए। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे रस्सी के सहारे खूंटे से बांधकर गौवंश को पीट रहे हैं। एक बच्चा गौवंश के सिर पर भी डंडे से प्रहार कर रहा है। इससे गौवंश मरणासन्न हालत में पहुंच गया। इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने इस पर आक्रोश जताया। इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने भी इस पर सख्ती दिखाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर इन बच्चों की पहचान की है।इस सम्बंध में एएसपी देहात अखिलेश भदौरिया का कहना है कि गौवंश को बच्चों द्वारा पीटने का मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्चों की पहचान की गई है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।