माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर को यूपी एसटीएफ ने अयोध्या से गिरफ्तार किया
माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर को यूपी एसटीएफ ने अयोध्या से गिरफ्तार किया
लखनऊ, 17 अगस्त। बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर को यूपी एसटीएफ ने मंगलवार की शाम को अयोध्या के रौनाही टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
एसटीएस के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर एवं जनपद गाजीपुर के थाना करीमुद्दीनपर से एक मामले में वांछित अपराधी अयोध्या में रह रहा है। इस सूचना के बाद सत्येन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने शार्प शूटर को रौनाही टोल के पास से बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम जनपद गाजीपुर के जोगा मुसाहिब गांव निवासी अमित राय बताया है।उसने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि वह माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर है, जो अपने गांव के ही कुछ लड़काें एवं अन्य बाहरी लड़कों के साथ मिलकर अपराध करता है। वर्ष 2011 में अपने गांव के ही बचपन के साथी अनुप राय के साथ मिलकर अताउल्लाहपुर निवासी संतोष का अपहरण किया था। जिसके संबंध में उसके खिलाफ नोनहरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में वह गिरफ्तार होकर जेल चला गया। जमानत पर छूट कर आने के बाद भी अपराध करता रहा, इसके गांव के ही रहने वाले रविन्द्र नाथ राय से इन सब की राजनीतिक दुश्मनी चली आ रही थी, जिसके कारण रविन्द्र नाथ राय एवं इनके घर वालों को जान से मारने की योजना इसने अपने गांव के मित्र अनूप राय के साथ मिलकर बनायी।
पूर्वनियोजित योजना के तहत 16 मई की रात को रविन्द्र नाथ राय और उसके परिवार पर पड़ोस में तेरही भोज में जाते समय हत्या करने की नियत से फायरिंग की, परन्तु रविन्द्र नाथ राय एवं परिजनों घर में घुस गये, जिससे उनकी जान बच गयी। लेकिन इस घटना में रविन्द्र नाथ राय के घर के कई लोग घायल हो गये थे। इस मामले में उसके और दो अन्य लोगों के विरूद्ध थाना करीमुद्दीनपुर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस घटना के बाद से वह सब फरार चल रहे थे, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद अयोध्या थाना रौनाही मे आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्रवाई के स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।