यूपी बोर्ड : परीक्षाफल में सुधार के लिए 27 अगस्त तक फार्म करें जमा
यूपी बोर्ड : परीक्षाफल में सुधार के लिए 27 अगस्त तक फार्म करें जमा
प्रयागराज, 17 अगस्त। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की घोषित परीक्षाफल में प्राप्त अंक या परिणाम में सुधार के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित आगामी परीक्षा में जो परीक्षार्थी सम्मिलित होना चाहते हैं, वे 27 अगस्त तक अपने फार्म विद्यालय के प्रधानाचार्य को उपलब्ध करा दें।
यूपी बोर्ड, कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार घोषित परीक्षाफल 2021 में सम्मिलित समस्त इच्छुक परीक्षार्थी (जिसमें विदहेल्ड श्रेणी, सामान्य, बिना अंक के प्रोन्नत, अनुपस्थित श्रेणी व कम अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी) उक्त परीक्षाफल में प्राप्त अंक या परिणाम में सुधार के लिए एक या एक से अधिक विषयों में अंक सुधार के लिए परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र डाउनलोड कर 27 अगस्त तक जमा कर दें। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा। इसके साथ ही इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी यदि चाहें तो वह भी आगामी प्रयोगात्मक परीक्षा में पुनः सम्मिलित हो सकते हैं।
परीक्षार्थियों के प्राप्त आवेदन पत्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय लॉगिन के माध्यम से प्रतिदिन अपलोड करेंगे। जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त होगी। इसके बाद कोई आवेदन अपलोड नहीं होगा।