जैतपुरा सरैया में पुराने मकान का बारजा गिरा, मलबे में दबकर युवती की मौत

जैतपुरा सरैया में पुराने मकान का बारजा गिरा, मलबे में दबकर युवती की मौत

जैतपुरा सरैया में पुराने मकान का बारजा गिरा, मलबे में दबकर युवती की मौत

। जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया में एक पुराने मकान का बारजा अचानक गिर गया। मलबे में दब कर दो सगी बहनें घायल हो गईं। आनन—फानन में परिजनों ने दोनों को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बड़ी बहन को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

सरैया इलाके में जफर अली का पुराना मकान है। मकान में जफर अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार देर शाम जफर अली के मकान के नीचे मोहल्ले के ही कुछ लड़के नशे में धुत होकर झगड़ा कर रहे थे। शोरगुल सुनकर दोनों बहन रेशमा और जिकरा बारजे पर से झुक कर लड़कों को देखने लगीं। इसी दौरान मकान का जर्जर बारजा अचानक गिर गया। दोनों बारजे के नीचे गिर पड़ीं। मलबे में दबी घायल बहनों को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रेशमा (18)को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जिकरा (16) की हालत भी गंभीर बताई गई। उधर, बारजा गिरते ही झगड़ा कर रहे लड़के फरार हो गए।